सिक्किम: सिक्किम विधानसभा की दो सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं और उपचुनाव को लेकर सिक्किम में जोर शोर से तैयारी की जा रही है | बता दे कि, सिक्किम में होने वाले उपचुनाव में आदित्य गोले जो मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग की पहली पत्नी शारदा गोले के बेटे हैं और वे इस उपचुनाव में आकर्षण के केंद्र बने हुए हैं, वे जहां भी जाते हैं जबरदस्त तरीके से उनका स्वागत किया जा रहा है | प्रेम सिंह तमांग के बेटे आदित्य गोले पहले विधायक में रह चुके हैं | प्रेम सिंह तमांग ने सोरेंग-चाकुंग से इस्तीफा दे दिया है, वहीं उनकी दूसरी पत्नी कृष्णा कुमारी राय ने नामची सीट को खाली कर पूरे सिक्किम की जनता को चौंका दिया है | बता दे कि,विधानसभा चुनाव के दौरान एसकेएम ने सिक्किम में 32 में से 31 सीटों में जीत हासिल की थी, वही पवन चामलिग की एसडीएफ पार्टी को मात्र एक सीट पर ही जीत मिली थी, लेकिन बाद में तेनजिंग लाम्टा भी एसकेएम में शामिल हो गए, वही आदित्य गोले के आगमन से एसकेएम पार्टी की मजबूती बढ़ती नजर आ रही है | एसकेएम के नेता व कार्यकर्ता आशंका जाता रहे हैं कि, धीरे-धीरे आदित्य भी अपने पिता के पद के लिए तैयारी करेंगे और उनके तरह ही एक सफल और लोकप्रिय नेता साबित होंगे | आज जैसे ही आदित्य गोले सोरेंग-चाकुंग पहुंचे, वहां की जनता ने जोश के साथ उनका स्वागत किया, एक युवा नेता को अपने बीच पाकर जनता भी नई उमंग से भर गई थी, जनता के प्यार को देख आदित्य गोले ने भी उनका अभिनंदन किया |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)