यह चर्चा शुरू हो गई है कि दुर्गा पूजा से पहले सिलीगुड़ी को ट्रैफिक मुक्त कर लिया जाएगा. जिस तरह से सिलीगुड़ी नगर निगम और सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट का प्रयास चल रहा है, उसके बाद यह चर्चा का विषय हो गया है कि क्या सचमुच ऐसा होने जा रहा है? इस बार ऐसा क्या है कि पुलिस दावा कर रही है कि सिलीगुड़ी की ट्रैफिक व्यवस्था में शीघ्र बदलाव लाया जा रहा है. जिस तरह से सिलीगुड़ी नगर निगम और पुलिस कमिश्नरेट की योजना है, अगर उसका समुचित तरीके से पालन किया जाता है तो निश्चित रूप से इसमें सफलता मिलेगी.
सिलीगुड़ी में ट्रैफिक व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिए काफी समय से प्रयास किया जा रहा है. सिलीगुड़ी नगर निगम के द्वारा सड़क चौड़ीकरण, अतिक्रमण हटाने, अवैध टोटो को रास्तों पर नहीं चलने देने समेत कई तरह के उपाय किए गए हैं. अब सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के स्तर पर भी सिलीगुड़ी में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए कई तरह के कदमों का ऐलान किया गया है.
आने वाले समय में सिलीगुड़ी की ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके, इसके लिए अब पुलिस प्रशासन ने बीड़ा उठा लिया है. दुर्गा पूजा से पहले सिलीगुड़ी प्रशासन सड़क, बिजली, पानी सभी क्षेत्रों में सुधार करना चाहता है. दुर्गा पूजा के समय ट्रैफिक की समस्या तो सबसे ज्यादा हावी रहती है. शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर सबसे ज्यादा भीड़भाड़ रहती है. जैसे वेनस मोड, सेवक मोड, दार्जिलिंग मोड, एयरव्यू मोड, कोर्ट मोड इत्यादि. अब इन इलाकों में सिलीगुड़ी पुलिस प्रशासन की ओर से ऐसी व्यवस्था की जा रही है जिससे कि वहां भीड़भाड़ नहीं हो तथा व्यवस्था संचालन सुचारू रूप से हो सके.
वर्तमान में सिलीगुड़ी की विभिन्न सड़कों पर छोटे बड़े वाहन चालक कहीं भी गाड़ी खड़ी करके सवारी उठाने लगते हैं. इसका ट्रैफिक पर बुरा असर पड़ता है. सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारी विश्वचंद्र ठाकुर ने आज एक संवाददाता सम्मेलन में वाहन रेगुलेशन की बात कही है. उन्होंने कहा कि बस, टोटो, ऑटो आदि वाहन चालकों के साथ पुलिस के स्तर पर एक मीटिंग की गयी है, जिसमें वाहन चालकों से ट्रैफिक नियमों के पालन का संकल्प लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोई भी वाहन चालक भाड़ा कमाने के लिए कहीं भी गाड़ी खड़ी नहीं कर सकता है. उन्हें व्यवस्था में बने रहने के बारे में निर्देश दे दिया गया है.
आज पुलिस कमिश्नरेट और पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों से मिले संकेत से पता चलता है कि आने वाले समय में ट्रैफिक व्यवस्था में कई बदलाव किए जाने वाले हैं. जैसे सिलीगुड़ी में चल रहे टोटो के लिए जोन का निर्धारण, किस जोन में कौन से टोटो चलेंगे, उनका चिह्नीकरण,संकेतक का इस्तेमाल, पैदल चलने वालों के लिए नियम पालन, फुटपाथ, अवैध पार्किंग को रोकना, बाइक चालको के लिए गति सीमा निर्धारण तथा ट्रैफिक नियमों का पालन इत्यादि व्यवस्था पूजा से पहले हो जाने की उम्मीद है.
मिल रही जानकारी के अनुसार एक जोन का टोटो दूसरे जोन में नहीं चल सकेगा. सभी टोटो को विभिन्न रंगों से चिन्हित किया जाएगा. इससे यह भी पता चलेगा कि टोटो ने प्रशासन के नियमों का पालन किया या नहीं. अगर गलती से भी एक जोन का टोटो दूसरे जोन में चला गया तो ट्रैफिक पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई कर सकती है. हालांकि प्रशासन के इस दिशा निर्देश को टोटो चालक मानेंगे या नहीं, अभी इस पर कुछ कहना मुश्किल है.
पुलिस अधिकारी ने कहा कि सिलीगुड़ी के विभिन्न चौक चौराहों पर ट्रैफिक नियंत्रण के लिए बैरिकेड, गार्ड का सहारा लिया जा रहा है. आने वाले समय में इसकी व्यवस्था और सुचारू रूप से हो सके, इसके लिए प्रयास किया जा रहा है. इसके साथ ही पार्किंग की समस्या का भी समाधान होगा. कोई भी व्यक्ति अवैध तरीके से अपनी गाड़ी की पार्किंग नहीं कर सकता है. इसके अलावा पैदल चलने वाले लोग भी यातायात के नियमों का पालन कर सकें, इस पर भी जोर दिया जा रहा है. इसके अलावा और भी कई कदम उठाए जा रहे हैं. इस तरह से यह कहा जा सकता है कि आने वाले कुछ समय में सिलीगुड़ी में ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त हो सकती है.
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)