सिलीगुड़ी: हल्की की बारिश होते ही सिलीगुड़ी शहर के कई ऐसे इलाके हैं जो जलमग्न हो जाते हैं, हाइड्रेंन होने के बावजूद बारिश का पानी सही तरीके से निकल नहीं पता है, जिससे अक्सर सड़कों पर जल जमाव की स्थिति बन जाती है | बता दे कि,बीती रात सिलीगुड़ी शहर में जोरदार बारिश हुई थी और यह बारिश तबाही लेकर आया , यह तबाही उन लोगों के लिए था जिनके घरों में नाले का गंदा पानी घुस गया, जिसके कारण उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ा |
सिलीगुड़ी वार्ड नंबर 9 के जलपाईमोड़ संलग्न इलाके में हाइड्रेंन के जाम हो जाने के कारण बारिश का पानी निकल नहीं पाया, जिससे सिलीगुड़ी के करीब छह वार्डों में नाले का पानी ओवरफ्लो होकर स्थानीय निवासियों के घरों में घुस गया, जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। यह शिकायत सिलीगुड़ी नगर निगम के विरोधी दल के नेता अमित जैन ने की। उन्होंने कहा कि, नगर निगम या पीडब्ल्यूडी ने इस बारे में कुछ नहीं कहा कि, यह नाला क्यों या किस कारण से जाम हुआ। हालांकि, इस नाले के जाम हो जाने के कारण करीब छह वार्डों के लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ा, क्योंकि वार्ड 6-7-8 और 9 समेत कई अन्य वार्डों का ड्रेनेज सिस्टम इसी हाइड्रेंन से जुड़ा हुआ है, इसलिए स्वाभाविक रूप से यह नाला बंद है, उन्होंने कहा कि, यदि नगर निगम या पीडब्ल्यूडी ने वार्ड के प्रभावित लोगों को मुआवजा नहीं दिया और भविष्य में जल जमाव जैसी घटनाएं दोबारा हुई, तो वे बड़े आंदोलन किए जाएंगे |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)