सिक्किम : 15 वर्ष, उम्र का वह पड़ाव है, जिसमें बच्चें उमंग और हौसले की उड़ान को भरते है | इस उम्र से ही बच्चें अपने आने वाले भविष्य को लेकर नए कदम उठाने लगते हैं | यह उम्र का ऐसा पड़ाव है, जिसमें शारीरिक और मानसिक परिवर्तन के कारण बच्चों में बदलाव भी आने लगते हैं | आप सोच रहे होंगे कि मैं बच्चों को लेकर ऐसी जानकारियां क्यों दे रही हूँ…. बता दे कि इन दिनों15 वर्षीय बच्ची सोशल मीडिया में वायरल होने के कारण मानसिक परेशानियों से जूझ रही है | पूरा मामला कुछ इस प्रकार है, 15 वर्षीय बच्ची का एक वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है, जिसमें बच्ची एक कार्यक्रम में नृत्य कर रही है | बच्ची की मां ने आरोप लगाया कि बच्ची के नृत्य को कुछ लोगों ने गलत तरीके से वीडियो किया और फिर गलत तरीके से सोशल मिडीया में वायरल कर दिया है, जिसका प्रभाव बच्ची में गलत तरीके से पड़ रहा है | बच्ची ना खाना खा रही है और ना सो रही है, वह लगाता है रोए जा रही है | उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पवन चामलिंग के आईडी से बच्ची का वीडियो पोस्ट किया गया है, शेयर किया गया है और जिसमें अभद्र शब्दों का प्रयोग किया गया है | वहीं दूसरी ओर संवाददाता के माध्यम से शेखर सेवा ने कहा कि, इस तरह के वाक्य से एसडीएफ के कार्यकर्ता खुश हो सकते हैं, लेकिन सिक्किम वासी नहीं | उन्होंने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि, छोटी बच्ची अपनी प्रतिभा को दिखाने के लिए नृत्य कर रही थी और कुछ लोग उसका गलत तरीके से वीडियो बना रहे थे,यह काफी दुखद घटना है और जिसने इस तरह के हथकंडे को अंजाम दिया है, उन्हें सजा मिलनी चाहिए | बच्ची की मां ने इस विषय पर सिक्किम के मुख्यमंत्री से इंसाफ की गुहार लगाई है | कितना आसान शब्द है सोशल मीडिया, जो लोगों को अपनी ओर काफी आकर्षित करता है | लोग सोशल मीडिया में वायरल होने के लिए तरह-तरह की वीडियो बनाते नजर आते हैं, लेकिन सोशल मीडिया में गलत तरीके से वायरल होने का दर्द क्या है, यह बच्ची महसूस कर रही है और जो इन दिनों इस मानसिक उत्पीड़न को झेल रही है | इस बच्ची को न्याय मिलेगा या फिर यह मामला समय के साथ ठंडा पड़ जाएगा, क्या एक पीड़ित मां की गुहार सिक्किम के मुख्यमंत्री तक पहुंचेगी, यह तो आने वाला समय ही निर्धारित करेगा | लेकिन इस तरह के मामलों से यह साफ हो जाता है कि, इन दिनों सोशल मीडिया एक घातक हथियार की तरह बनता जा रहा है और जिसका इस्तेमाल बड़ी आसानी से किया जा सकता है |
राजनीति
लाइफस्टाइल
सिक्किम के मुख्यमंत्री क्या देंगे पीड़ित मां को इंसाफ !
- by Gayatri Yadav
- June 28, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 349 Views
- 1 year ago