सिलीगुड़ी: ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश के अनुसार मानसून के 3 महीने के दौरान नदी से रेत पत्थर ले जाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है | वहीं सिलीगुड़ी शहर के विभिन्न हिस्सों में लगातार रेत की तस्करी की जा रही है | इस तस्करी को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह संक्रियता से अभियान चलाकर बालू तस्करों को पकड़ रही है | माटीगाड़ा थाने की पुलिस ने गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर अभियान चलाकर माटीगाड़ा फूलबाड़ी संलग्न इलाके से एक बालू लदे डंपर को जब्त किया | जब पुलिस ने वाहन चालक को रेत से जुड़े दस्तावेज को दिखाने को कहा तो वाहन का चालक सही दस्तावेज नहीं दिखा पाया | पुलिस ने मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया | आरोपी का नाम बीर बहादुर राय बताया गया है, वह माटीगाड़ से सटे बनियाखारी घाट से अवैध रूप से बालू की तस्करी कर रहा था, लेकिन सूचना मिलते ही माटीगाड़ा थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर और बालू से लदे डंपर को जब्त कर लिया | पुलिस मामले की छानबीन कर रही है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)