सिलीगुड़ी: पुलिस के प्रयास से एक महिला को मिले खोए हुए सोने के गहने। 13 मई को रीना घोष नामक महिला मेडिकल कॉलेज से सटे कावाखाली इलाके में अपने घर से एक बैग में कई सोने के गहने और नकदी लेकर टोटो से शक्तिगढ़ आई थी। वहां से वह सुकांतापल्ली के अशोकनगर में अपनी बहन के घर जाने के लिए टोटो पर सवार हुई, लेकिन जब महिला अपने गंतव्य पर पहुंची तो गलती से उसने बैग टोटो में ही छोड़ दिया और उतर गई। इसके बाद बैग की तलाश शुरू हुई। आनन-फानन में एनजेपी थाने से संपर्क किया गया। सादे लिबास में एनजेपी थाने की पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के जरिए तलाश शुरू की और सफलता पाई। टोटो मिल गया और टोटो वाले के पास से खोए हुए सोने के गहने बरामद हुए। शुक्रवार को एनजेपी थाने की आईसी सोनम लामा ने लाखों रुपये के सोने के गहने उनकी असली मालकिन रीना घोष को सौंप दिया । पुलिस की इस भूमिका की रीना घोष ने जमकर तारीफ की।
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)