चाय बागान क्षेत्रों में लगातार महिलाओं के साथ अपराधी घटनाएं घटित हो रही है और इसी के मद्देनजर महिला सुरक्षा एक्सेलेरेटर फंड के सहयोग और जलपाईगुड़ी मुक्तांगन थिएटर ग्रुप की सक्रिय भागीदारी से 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक उत्तर बंगाल के विभिन्न जिलों के चाय बागानों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है |
आज सभी ने अन्य बागानों के साथ मिलकर कालिम्पोंग जिले के मिशन हिल चाय बागान में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ सामाजिक और पारिवारिक हिंसा को रोकने और मानव तस्करी को रोकने के उदेश्य से नाटक प्रदर्शन के साथ महिलाओं को जागरूक करने की कोशिश की |
उत्तर बंगाल
लाइफस्टाइल
सिलीगुड़ी
चाय बागान क्षेत्रों में महिलाओं को किया जा रहा है जागरूक !
- by Gayatri Yadav
- November 29, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 1080 Views
- 1 year ago
