सिलीगुड़ी: बैंक से करोड़ों की जालसाजी करनी हो, या चोरी का मामला हो, या फिर मादक पदार्थ की तस्करी हो, महिला किसी भी मामले में पुरुषों से कम नहीं, अब आलम यह है कि, महिलाएं भी लगातार अपराधी घटनाओं में सम्मिलित हो रही है और बढ़ी ही शातिरता से आपराधिक मामलों को अंजाम देने की कोशिश भी कर रही है | इस बार दो महिलाओं ने चलती ट्रेन में मादक पदार्थ की तस्करी करने की कोशिश की लेकिन उनके मंसूबे पर पानी फिर गया | एनजेपी स्टेशन में जीआरपी ने कल ट्रेन में किए जा रहे मादक पदार्थ की तस्करी को विफल करते हुए , दो महिलाओं को गिरफ्तार किया | जानकारी नुसार त्रिपुरा अगरतला से भारी मात्रा में मादक पदार्थ की तस्करी बिहार के बरौनी की जा रही थी , लेकिन जीआरपी ने गुप्त सूत्रों से मिली सुचना के आधार पर छापेमारी की और दो महिलाओं को गिरफ्तार किया, तलाशी के दौरान 36 किलो मादक पदार्थ भी बरामद किया गया | गिरफ्तार महिलाओं का नाम 52 वर्षीय सुखिया देवी और 30 वर्षीय संगीता देवी बताया गया है,दोनों नालंदा के मानपुर के निवासी हैं | वहीं पुलिस सूत्रों के अनुसार दोनों आरोपी महिलाएं अगरतला से लगभग 36 किलोग्राम मादक पदार्थ की तस्करी बरौनी में करने वाली थी | पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपी महिलाओं को कोर्ट में पेश किया |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)