सिलीगुड़ी, 25 अगस्त: डाबग्राम रेंज के वन विभाग की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लाखों रुपए की साल और सागौन (टीक) की लकड़ी बरामद की है। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जिसकी पहचान प्रणब आचार्य (32) के रूप में हुई है।
वन विभाग सूत्रों के अनुसार, उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि ईस्टर्न बाईपास के रास्ते एक चारपहिया वाहन में अवैध रूप से लकड़ी की तस्करी की जा रही है। इसी सूचना के आधार पर डाबग्राम रेंज के वनकर्मियों ने आशिघर मोड़ के पास जाल बिछाया।
कुछ समय बाद एक संदिग्ध वाहन को रोककर जब तलाशी ली गई, तो उसमें केले और प्लास्टिक की परतों के नीचे बड़ी मात्रा में साल और टीक की लकड़ी छिपाकर ले जाई जा रही थी।
बरामद लकड़ी की अनुमानित बाजार कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है। आरोपी को सोमवार को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया। फिलहाल डाबग्राम रेंज का वन विभाग पूरे मामले की गहन जांच कर रहा है।