सिलीगुड़ी: बागडोगरा हवाई अड्डा पर नए टर्मिनल का काम शुरू हो चुका है और दार्जिलिंग सांसद राजू बिष्ट आज बागडोगरा हवाई अड्डे पर बन रहे नए टर्मिनल का दौरा करने पहुंचे | इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य में लगी एजेंसी के साथ बैठक की और पूरे काम का आकलन किया | सांसद ने बताया कि नए टर्मिनल भवन और बहुत स्तरीय वाहन पार्किंग का काम शुरू हो चुका है, अनुभवी इंजीनियर काम कर रहे हैं | लगभग 10 प्रतिशत काम हो जाने की बात भी सांसद ने बताई, उन्होंने कहा कि, यह नया टर्मिनल मार्च 2027 तक बनकर तैयार हो जाएगा और इसे सिलीगुड़ी और दार्जिलिंग के लोगों को लाभ मिलेगा | इसके अलावा हवाई अड्डा निदेशक मोहम्मद आरिफ ने भी कहा कि, समय रहते ही पूरे काम को कर लिया जाएगा, यह काम लगभग 1,528 करोड़ की लागत से किया जा रहा है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)