एनजेपी थाना क्षेत्र में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ दुष्कर्म के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी युवक का नाम बापी महंत उर्फ पचा है, जिसकी उम्र लगभग 25 वर्ष है। वह एनजेपी के माइकल मधुसूदन कॉलोनी का रहने वाला है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी युवक के घर में बुजुर्ग महिला किराए पर रहती थी। 25 और 26 अक्टूबर को आरोपी युवक ने बुजुर्ग महिला के साथ जबरन दुष्कर्म किया। जब बुजुर्ग महिला की तबीयत खराब हो गई, तो उसने एनजेपी थाने में शिकायत दर्ज कराई।
मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने मंगलवार को आरोपी युवक को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को आरोपी को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया। बुजुर्ग महिला को इलाज के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है

