सिलीगुड़ी: बीती रात डाबग्राम फूलबाड़ी के शाहू डांगी के ठाकुरनगर इलाके में व्यापक अशांति फ़ैल गई । शाहू डांगी रेलगेट और ठाकुरनगर के बीच हुए उपद्रव में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जानकारी मिली है कि, कुछ युवक चार पहिया वाहन से ईस्टर्न बाईपास होते हुए जा रहे थे । उसी दौरान पांच युवकों ने वाहन को रोका और दोनों पक्षों के बीच बात विवाद शुरू हो गया , फिर चार पहिया वाहन के युवक वहां से चले गए, थोड़ी दूर एक होटल के सामने पांच युवकों ने फिर वाहन को रोका और उन्होंने वाहन में सवार युवकों की बुरी तरह पिटाई की और उन पर हथियारों से हमला भी किया। इस घटना में शंभू दास, जयंत मंडल, लालू सहनी और संतोष हाजरा गंभीर रूप से घायल हो गए। बदमाशों ने कथित तौर पर शंभू दास के गले से सोने की चेन छीन ली | गंभीर रूप से घायल और खून से लथपथ युवकों ने किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई और सभी का इलाज सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में किया गया | शंभू दास ने न्यू जलपाईगुड़ी पुलिस थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि, उन्हें जान से मारने का प्रयास किया गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)