सिलीगुड़ी 24 दिसंबर: श्री सालासर दरबार (धाम) सिलीगुड़ी एवं सालासर सेवा आश्रम रंगापानी के संस्थापक तथा समाजसेवी स्व. गुरुजी छिंतरमल शर्मा की समृति में आज सालासर सेवा आश्रम तथा विभिन्न समाजिक संगठनों के तत्वावधान में आज बर्द्धमान रोड स्थित ऋषि भवन में एक श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया। सभा के दौरान बड़ी संख्या में समाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों तथा समाज सेवियों ने स्व. गुरुजी के समाजिक-धार्मिक कार्यो के योगदान पर प्रकाश डाला एवं उनके योगदान को याद करते हुए, उन्हें अश्रुपूर्ण भावभीनी श्रद्धांजलि दी । वक्ताओं ने कहा कि, विकट परिस्थितियों में भी गुरु जी संघर्ष करते हुए पहले दरबार की स्थापना की और उसके बाद दीन दुखियों की सहायता और सेवा कार्य के लिए सालासर सेवा आश्रम की स्थापना की। वक्ताओं ने कहा कि, अब हमें गुरुजी द्वारा किए गए सेवा कार्यों को आगे बढ़ाना है और उनके सपनों को पूरा करना है। सभा में 50 से ज्यादा समाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने श्रद्धांजलि के माध्यम से अपने विचार प्रकट किए। वक्ता रखने वाले में आश्रम के उपाध्यक्ष जगदीश भूपाला, ओम प्रकाश अग्रवाल, दीलीप दुग्गड़, मुकेश सिहंल ,ब्रह्मा कुमारी से मुनमुन बहन रूपा पारीक, रमेश अग्रवाल, पार्षद संजय शर्मा , मायूम के आशु अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, सुरेश लेघावाला, मनोज सिंधी तथा संजय सिंहल मुख्य थे। सभा आयोजन में मारवाड़ी युवा मंच, विप्र फाउण्डेशन, लायंस क्लब उन्नति, ब्रहमण सेवा संघ (न्यास) स्पर्श अनर्व, नॉर्थ प्वाइंट स्कूल, आल इंडिया पारीक महासभा, मारवाड़ी ब्राहमण विकाश परिषद, पारीक महीला मंच, नारी शक्ति संगठन,रोटरी क्लब ऑफ सिलीगुड़ी मेट्रोपोलीटन , अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन मुख्य रूप से शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन बिपुल शर्मा और सोनी शर्मा ने किया । अंत में गुरुजी के पुत्र कैलाश शर्मा एवं संजय शर्मा ( (एड मैन) ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए सभी को धन्यवाद दिया।
उत्तर बंगाल
लाइफस्टाइल
सिलीगुड़ी
स्व. गुरुजी छिंतरमल शर्मा की समृति में श्रद्धांजलि सभा
- by Gayatri Yadav
- December 24, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 4745 Views
- 10 months ago