April 30, 2025
Sevoke Road, Siliguri
Uncategorized

आज दार्जिलिंग, कालिमपोंग और जलपाईगुड़ी में आंधी तूफान के साथ बारिश के आसार!

आज सिलीगुड़ी में सुबह से ही गर्मी और तीखी धूप का सामना लोगों को करना पड़ा. आज का मौसम कई उलट फेर कर सकता है. कहा नहीं जा सकता कि कब तेज आंधी पानी शुरू हो जाए. भारतीय मौसम विभाग ने जिस तरह की चेतावनी जारी की है, उससे लगता है कि यह मौसम कभी भी बदल सकता है. तेज आंधी तूफान के साथ झमाझम बारिश भी हो सकती है. इसलिए यह अंदाजा लगाना ठीक नहीं है कि अब सिलीगुड़ी का मौसम बदल गया है और गर्मी पूरी तैयारी के साथ अपना जलवा दिखाएगी.

आज गर्मी का असर सब जगह देखा गया. सिलीगुड़ी, जलपाईगुड़ी और उत्तर बंगाल के विभिन्न जिलों में दिन में लोगों को कड़ी धूप का सामना करना पड़ा. यूं तो सोमवार से ही समतल और पहाड़ी इलाकों में बारिश हो रही है. बीच-बीच में धूप भी हो जाती है और मौसम तुरंत बदल जाता है. इसी तरह का मौसम आगे भी रह सकता है. कम से कम इस सप्ताह धूप और बारिश तूफान लोगों को देखना पड़ सकता है.

क्षेत्रीय मौसम विभाग ने स्पष्ट शब्दों में कहां है कि मौसम में फिर से बदलाव हो रहा है. दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार, कालिमपोंग, कूचबिहार आदि जिलों में हल्की-फुल्की और मध्यम बारिश हो सकती है. इसके साथ ही तेज आंधी और तूफान का अलर्ट जारी किया गया है.खासकर आज और शुक्रवार को उत्तर बंगाल के विभिन्न जिलों में तेज हवाएं चल सकती हैं. मौसम विभाग के सूत्रों ने बताया कि समतल और पहाड़ में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. इसलिए विभाग की ओर से लोगों को सावधान किया गया है.

मौसम विभाग ने उत्तर बंगाल के लोगों को सावधान किया है कि वह हमेशा सजग रहे. खुले स्थानों पर नहीं जाएं. इसके साथ ही पेड़ों के पास से न गुजरे. क्योंकि अचानक मौसम बदल सकता है. यह अलर्ट समतल और पहाड़ दोनों जगह के लोगों के लिए है. मौसम विभाग के सूत्रों ने बताया कि आज दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी और कालिमपोंग जिले में गरज के साथ बारिश हो सकती है. इसके साथ ही तेज आंधी तूफान भी चल सकता है.

मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को भी मौसम खराब हो सकता है. उत्तर बंगाल के लगभग सभी जिलों में गरज के साथ बारिश व तेज आंधी और तूफान चलने की आशंका है.भारतीय मौसम वैज्ञानिक गोपीनाथ राहा ने बताया है कि इस तरह का मौसम आगे भी जारी रह सकता है. यानी कई जिलों में लोगों को आंधी तूफान का सामना करना पड़ेगा. इसलिए लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. पता नहीं कब तेज आंधी पानी शुरू हो जाए इसलिए सजगता जरूरी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *