January 19, 2025
Sevoke Road, Siliguri
Uncategorized

कूचबिहार के बाद सिक्किम के पाकयोंग हवाई अड्डे से भी विमान सेवा शुरू होगी!

कोलकाता और कूचबिहार के बीच विमान सेवा शुरू हो चुकी है. हालांकि अभी यह छोटे स्तर पर है. कूचबिहार हवाई अड्डे से छोटे-छोटे विमान उड़ान भर रहे हैं. प्राथमिक सफलता के बाद यहां के हवाई अड्डे का विकास और बड़े विमानों को उतारा जा सकता है.

अब सिक्किम के पैकॆयोंग हवाई अड्डे से भी नियमित उड़ान सेवा शुरू की जा रही है. सिक्किम में एकमात्र हवाई अड्डा पाकयोंग है. जहां से सेना के विमान उड़ान भरते हैं. लेकिन अब यहां से यात्री सेवा विमान भी उड़ान भरना शुरू कर देंगे. मिली जानकारी के अनुसार आगामी 26 मार्च से पैकिंयोंग हवाई अड्डे से नियमित उड़ान सेवा शुरू हो जाएगी.

पाकयोंग हवाई अड्डे के निदेशक आरके ग्रोवर के अनुसार स्पाइस जेट एयरवेज 26 मार्च से एक बार फिर हवाई सेवा शुरू करने जा रही है. आपको बता दें कि इससे पहले भी यहां से स्पाइसजेट विमान सेवा शुरू की गई थी. पाकयोंग हवाई अड्डे से इससे पहले कोलकाता और नई दिल्ली से विमान सेवा संचालित थी. लेकिन इस बार यह नियमित उड़ान देश के किन शहरों के लिए उपलब्ध रहेगी, अभी तक फैसला नहीं हो सका है.

पाक्योंग हवाई अड्डे का रखरखाव और सभी तैयारियां चल रही है. वर्तमान में यहां से वायु सेना के जहाज उड़ान भरते हैं या फिर चार्टर्ड विमान सेवाए उपलब्ध रहती है. इस बीच मार्च या अप्रैल महीने में g20 का सम्मेलन होने जा रहा है. ऐसे में दूर देशों से यहां मेहमान आएंगे उनकी पर्यटन संबंधी सुविधाओं के लिए ही यह सेवा शुरू की जा रही है.

अब यह देखना है कि पाक्योंग हवाई अड्डे से नियमित उड़ान सेवा कब तक जारी रहती है और यह भी देखना होगा कि क्या निर्धारित 26 मार्च से यहां स्पाइसजेट की सेवा शुरू हो जाएगी? जानकार मानते हैं कि सिक्किम का मौसम और जलवायु ऐसा है कि यहां कब बरसात हो जाए, या धुंध फैल जाए,पहले से कुछ पता नहीं होता. यह कहा जाता है कि सिक्किम में विमान उड़ाना और वह भी नियमित रूप से बहुत कठिन होता है. इस बार g20 सम्मेलन को देखते हुए यह पहल जरूर की गई है परंतु विमान सेवा नियमित बनाए रखना सब कुछ मौसम और प्रकृति पर निर्भर करता है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *