January 22, 2025
Sevoke Road, Siliguri
Uncategorized

कोलकाता और गोरखपुर जाने के लिए ट्रेन में टिकट का टेंशन नहीं!

क्या आप होली में कोलकाता अथवा कोलकाता से सिलीगुड़ी या एनजेपी जाना चाहते हैं? क्या आप एनजेपी से बिहार होते हुए गोरखपुर तक जाना चाहते हैं या फिर गोरखपुर से वाया बिहार होते हुए एनजेपी अथवा उससे आगे असम तक की यात्रा करना चाहते हैं? तो परेशान ना हो.आपको परिवार के बीच होली मनाने देने के लिए पूर्वोत्तर सीमा रेलवे तैयार है.

सिलीगुड़ी अथवा असम के विभिन्न शहरों में रहने वाले कई लोग ऐसे हैं, जो भाड़े के घर में रहते हैं और रोजी-रोटी कमाने के लिए अपना घर परिवार त्याग कर आते हैं. ऐसे लोग तीज त्योहारों अथवा पर्व पर अपना गांव, नगर जाना जरूर पसंद करते हैं. त्यौहार तो परिवार के बीच ही अच्छा लगता है. लेकिन मुसीबत यह रहती है कि रेलगाड़ियों में टिकट नहीं मिलता. ऐसे में उन्हें मन मसोसकर रह जाना पड़ता है. लेकिन अब उन्हें उदास नहीं होना पड़ेगा. पूर्वोत्तर सीमा रेलवे उनके लिए स्पेशल होली ट्रेन की व्यवस्था करने जा रहा है.

सिलीगुड़ी, डिब्रूगढ़, कोलकाता, बिहार और गोरखपुर के लिए होली स्पेशल ट्रेन चलने वाली है. होली स्पेशल ट्रेन संख्या 05978 डिब्रूगढ़ से गोरखपुर 2 और 9 मार्च को शाम 7:25 पर रवाना होगी और 4 तथा 11 मार्च को शाम 7:30 बजे सुबह गोरखपुर पहुंचेगी. वापसी में यही होली स्पेशल ट्रेन संख्या 05977 गोरखपुर से चलकर डिब्रूगढ़ पहुंचेगी. यह ट्रेन गोरखपुर से 7 और 14 मार्च को सुबह 7:50 पर रवाना होगी और अगले दिन रात्रि 9:15 पर डिब्रूगढ़ पहुंच जाएगी.

ट्रेन संख्या 05777 गोरखपुर से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच 4 और 11 मार्च को गोरखपुर से शाम 5:00 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 11:00 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी. वापसी में यही गाड़ी संख्या 05778 एनजेपी से गोरखपुर के लिए 6 और 13 मार्च को एनजेपी से दोपहर 3:00 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 6:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.

एनजेपी और सियालदह के बीच भी होली स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. गाड़ी संख्या 03103 3 मार्च को सियालदह से 11:40 रात्रि रवाना होगी और अगले दिन सुबह 10:45 पर न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी. वापसी में यही गाड़ी 03104 एनजेपी से 4 मार्च को दोपहर 12:15 पर रवाना होगी और उसी दिन रात्रि 11:50 पर सियालदह पहुंच जाएगी.

होली स्पेशल रेल गाड़ी संख्या 03105 सियालदह से 4 मार्च को रात्रि 11:40 पर रवाना होगी और अगले दिन सुबह 10:45 पर एनजेपी पहुंच जाएगी. वापसी में यही रेलगाड़ी 03106 एनजेपी से 5 मार्च को दोपहर 12:15 बजे रवाना होगी और उसी दिन में रात्रि 11:50 पर सियालदह पहुंच जाएगी. इन सभी रेलगाड़ियों में स्लीपर,एसी टू टियर, एसी थ्री टियर और एसी फर्स्ट क्लास के कोच उपलब्ध होंगे. इनमें जनरल डिब्बे भी होंगे. विशेष जानकारी के लिए आप रेल विभाग के पूछताछ केंद्र अथवा हेल्पलाइन फोन नंबर से संपर्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *