दार्जिलिंग।
दार्जिलिंग के सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजू बिस्टा ने गुरुवार, 25 सितंबर 2025 को नई दिल्ली में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) एवं रक्षा विभाग के सचिव जनरल अनिल चौहान से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने गोरखा समुदाय और दार्जिलिंग क्षेत्र के लिए दो बेहद अहम मुद्दे उठाए।
राजू बिस्टा ने रक्षा मंत्री से गोरखा युवाओं के लिए टेरेटोरियल आर्मी (टीए) में भर्ती प्रक्रिया के दौरान विशेष अंकों की छूट (Marks Concession) देने की मांग की। उन्होंने कहा कि गोरखा युवाओं की देशभक्ति और साहस की मिसाल पूरी दुनिया में दी जाती है। भारतीय सेना में गोरखा रेजीमेंट का इतिहास बहादुरी और शौर्य से भरा हुआ है। उन्होंने बताया कि पहले रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना की भर्ती में गोरखा युवाओं को 33% न्यूनतम अंकों की आवश्यकता से छूट दी थी, जिससे कई योग्य गोरखा युवा सेना में भर्ती हो पाए। लेकिन यह छूट वर्तमान में टेरेटोरियल आर्मी की भर्ती में लागू नहीं है।
बिस्टा ने जोर देकर कहा कि दार्जिलिंग, कालिम्पोंग, कुरसेओंग और आसपास के गोरखा इलाकों में हजारों युवा टेरेटोरियल आर्मी में भर्ती होने की इच्छा रखते हैं। लेकिन अंक कटऑफ के कारण वे भर्ती प्रक्रिया से बाहर हो जाते हैं। उन्होंने कहा,
“गोरखा युवाओं ने हमेशा देश की रक्षा के लिए अपनी जान न्यौछावर की है। ऐसे में सरकार का यह कर्तव्य बनता है कि उन्हें समान अवसर और विशेष छूट प्रदान की जाए।”
उन्होंने यह भी बताया कि दार्जिलिंग की पहाड़ियां देश में सबसे अधिक सेवारत सैनिकों और पूर्व सैनिकों (Ex-Servicemen) का घर हैं। इस क्षेत्र में 20,000 से अधिक पूर्व सैनिक और उनके परिवार रहते हैं। यह गोरखा समुदाय की देशभक्ति का प्रमाण है।
बैठक के दौरान बिस्टा ने गोरखा सैनिकों और उनके परिवारों की स्वास्थ्य सुविधा से जुड़े एक और अहम मुद्दे पर भी चर्चा की। उन्होंने रक्षा मंत्री से आग्रह किया कि लेबोंग, दार्जिलिंग में स्थित 163 मिलिट्री फील्ड हॉस्पिटल को यथास्थान ही रखा जाए और इसे कहीं और न स्थानांतरित किया जाए। उन्होंने कहा कि यह अस्पताल केवल एक मेडिकल सुविधा नहीं है, बल्कि यह गोरखा सैनिकों और स्थानीय लोगों के लिए विश्वास और ऐतिहासिक संबंधों का प्रतीक है।
बिस्टा ने कहा,
“दार्जिलिंग के गोरखा सैनिकों और उनके परिवारों के लिए यह अस्पताल जीवन रेखा की तरह है। इसे यहां से हटाना हमारे समुदाय के प्रति अन्याय होगा।”
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीडीएस जनरल अनिल चौहान, जो स्वयं 11 गोरखा राइफल्स से हैं, ने बिस्टा को आश्वासन दिया कि दोनों मुद्दों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गोरखा युवाओं के लिए अंक छूट की मांग पर विशेष ध्यान दिया जाएगा और सैनिकों व उनके परिवारों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी।
अंत में बिस्टा ने दार्जिलिंग और गोरखा समुदाय को आश्वस्त करते हुए कहा,
“हम अपने गोरखा सैनिकों और उनके परिवारों के साथ खड़े हैं। उनके बलिदानों का सम्मान सुनिश्चित करने के लिए हम हर स्तर पर काम कर रहे हैं।”
इस मुलाकात के बाद दार्जिलिंग के गोरखा समुदाय में एक नई उम्मीद जगी है कि जल्द ही टेरेटोरियल आर्मी भर्ती में गोरखा युवाओं को विशेष छूट मिलेगी और लेबोंग का सैन्य अस्पताल यथास्थान बना रहेगा।
Uncategorized
गोरखा युवाओं को टेरेटोरियल आर्मी भर्ती में मिलेगी विशेष छूट? सांसद राजू बिस्टा ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से की मुलाकात
गोरखा युवाओं को टेरेटोरियल आर्मी भर्ती में मिलेगी विशेष छूट? सांसद राजू बिस्टा ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से की मुलाकात
- by Ryanshi
- September 25, 2025
- 0 Comments
- Less than a minute
- 845 Views
- 1 week ago