देश विदेश से सिलीगुड़ी,Dooars और पहाड़ पर स्थित विभिन्न दर्शनीय स्थानों, पिकनिक प्लेस और जंगल विहार करने के लिए पर्यटक आते हैं. कहा जाता है कि अगर पर्यटकों ने Dooars के क्षेत्रों में जाकर जंगल नहीं घूमा तो पर्यटन का सारा मजा किरकिरा हो जाएगा!
सिलीगुड़ी के निकट तथा उत्तर बंगाल का विस्तृत इलाका जंगल हरियाली और सफारी से परिपूर्ण है. DOOARS के क्षेत्रों में अनेक पिकनिक स्पॉट हैं, जहां पर्यटक जाना और घूमना पसंद करते हैं. यहां ऐतिहासिक गोरूमारा राष्ट्रीय उद्यान, महानंदा अभयारण्य,जल्दापारा राष्ट्रीय उद्यान,बक्सा राष्ट्रीय उद्यान इत्यादि राष्ट्रीय उद्यान है, जो विश्व में अपनी विशिष्टता के लिए प्रसिद्ध है. अनेक पर्यटक इन ऐतिहासिक राष्ट्रीय उद्यान के भीतर जाकर कुछ अनुसंधान करना चाहते हैं तथा यहां के जंगली और वन्यजीवों की विविधता का मूल्यांकन करना पसंद करते हैं. यही कारण है कि हर साल भारत के कोने कोने और विदेशों से भी पर्यटक यहां आते हैं और यहां के वन्यजीवों पर नए-नए रिसर्च करते रहते हैं.
अगर आप भी चाहते हैं कि यहां के जंगलों में विहार किया जाए तो जल्दी करिए. 16 जून से पहले इन जगलों में जाकर अपनी लिप्सा और मनोरंजन के साथ ही ज्ञान और अनुसंधान का पता लगा सकते हैं.क्योंकि 16 जून के बाद आपको इन वन इलाकों में जाने का अवसर नहीं दिया जाएगा. राज्य के वन विभाग ने मानसून को देखते हुए 3 महीने के लिए राष्ट्रीय उद्यानों में पर्यटकों के जाने पर रोक लगा दी है. वन विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन में कहा गया है कि पर्यटक संरक्षित वन क्षेत्रों में 16 जून के बाद नहीं जा सकेंगे.इसकी अवधि 3 महीने के लिए होगी.
15 सितंबर तक के लिए राष्ट्रीय उद्यान बंद किए जा रहे हैं. इन उद्यानों की सूची इस प्रकार है: दार्जिलिंग में सिंगलिला राष्ट्रीय उद्यान, सिंचल अभयारण्य, राष्ट्रीय उद्यान, जबकि कालिमपोंग जिले में नेवरा घाटी राष्ट्रीय उद्यान 16 जून से 15 सितंबर तक बंद किए जा रहे हैं. पहाड़ पर घूमने आए पर्यटक एक बार जरूर इन उद्यानों में जाना पसंद करते हैं तथा वहां की प्राकृतिक विविधता को अपने कैमरों में कैद कर ले जाते हैं. अब पर्यटकों को यह सब देखने को नहीं मिलेगा.
इसी तरह से जलपाईगुड़ी जिले में गोरूमारा राष्ट्रीय उद्यान है. यह एक ऐतिहासिक राष्ट्रीय उद्यान है. उसके बाद चपरामारी अभयारण्य का नंबर आता है. यह भी एक चर्चित अभयारण्य है. सिलीगुड़ी में महानंदा अभयारण्य को भला कौन नहीं जानता! पर्यटकों को अब यहां भी घूमने का मौका नहीं मिलेगा. अलीपुरद्वार जिले में जल्दापारा राष्ट्रीय उद्यान का भारत के इतिहास में एक प्रमुख स्थान है.इसके अलावा बक्सा राष्ट्रीय उद्यान तथा बक्सा अभयारण्य को भी बंद किया जा रहा है.यह राष्ट्रीय उद्यान 16 जून से पर्यटकों के लिए बंद किया जा रहा है. पूरे मानसून तक यानी 15 सितंबर तक यह सभी राष्ट्रीय उद्यान बंद रहेंगे.
वर्तमान में मैदानी भागों में पड़ रही भीषण गर्मी और तापमान ने अधिकांश पर्यटकों को पहाड़ और हरियाली पर ही समेट लिया है. अगर आप भी पर्यटन तथा सिलीगुड़ी के नजदीक राष्ट्रीय उद्यानों में घूमने की योजना बना रहे हैं तो जल्दी करिए. क्योंकि 15 जून के बाद आप ऐसे क्षेत्रों में नहीं जा सकेंगे. राज्य के वन विभाग ने एडवाइजरी जारी कर दी है, जिसका पालन पर्यटकों तथा उद्यान क्षेत्र के कर्मचारियों तथा अधिकारियों को करना होगा!