नेपाल पूरी तरह बर्बाद हो चुका है. नेपाल में जलजला ऐसा आया कि सब कुछ तहस नहस करके चला गया. चारों तरफ बरबादियों और तबाही का अवशेष बिखरा पड़ा है. सेना कर्फ्यू तथा अन्य उपायों के जरिए स्थिति को कंट्रोल करने में जुटी है. फिर से नया नेपाल बनाने की तैयारी की जा रही है.
नेपाल की बर्बादी और तबाही का भारत को सबसे ज्यादा दुख हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी पीड़ा का इजहार किया है और नेपाल के युवाओं से शांति और स्थिरता की कामना की है. सिलीगुड़ी के ऐसे लोग जो नेपाल के कई कसीनो में वीकेंड मनाने जाते थे, वह भी काफी दुखी हैं. क्योंकि अब शायद नेपाल में कसीनो का मजा ना ले सके. कसीनो लुटे जा चुके हैं. आंदोलनकारियो॔ ने हर उस चीज को तबाह किया है, जहां अमीर और विलासी लोग अपना वक्त बिताते थे.
नेपाल में विलासिता की हर वस्तु आग के हवाले की जा चुकी है. आंदोलनकारी युवा लड़के लड़कियों ने नेपाल के कई होटलों के कसीनो में तोड़फोड़ करते हुए वहां आग लगा दी. उन्ही में से मेची नगर का एक होटल मेची क्राउन है, जहां कसीनो चलता था. यहां सिलीगुड़ी से वीकेंड पर बहुत से युवा और अमीरजादे मेची क्राउन में कसीनो का लुत्फ उठाने जाते थे.
मेची क्राउन के कसीनो का क्या हाल हुआ है, इसका गवाह यह वीडियो है.आंदोलनकारियों ने होटल मेची क्राउन में घुसकर कसीनो को बुरी तरह नष्ट कर दिया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. भारत नेपाल सीमांत इलाकों में नेपाल के कई छोटे बड़े होटलों में चलने वाले कसीनो में सिलीगुड़ी से हवाला का भारतीय रुपया आता था.
सूत्र तो यह भी बता रहे हैं कि भारतीय नोटों से ही नेपाल के कसीनो गुलजार हो रहे थे. खबर समय को मिली जानकारी के अनुसार सिलीगुड़ी के खालपारा, नया बाजार,सेवक रोड ,माटीगाड़ा, चंपा सारी, नक्सलबाड़ी आदि विभिन्न इलाकों में कुछ लोग रकम के साथ कसीनो का नाम, तारीख और समय दर्ज कराते थे और इसके बदले में उन्हें किसी नोट का टुकड़ा या नोट का नंबर सौंपा जाता था. नेपाल के कसीनो में वही टुकड़ा या नंबर दिखाते ही रकम उपलब्ध करा दी जाती थी.
सूत्रों ने बताया कि नेपाल के कसीनो में विभिन्न तरह के अवैध कार्य किए जाते थे. यहां आने वाला हर शख्स जुआ खेलते हुए इसकी आड़ में सुपारी, इलायची, सोना, कोयला और नशीले पदार्थों की तस्करी से संबंधित योजनाएं बनाता था और जुए के पैसे से उसका भुगतान भी किया जाता था. आमतौर पर शनिवार और रविवार को सिलीगुड़ी तथा उत्तर बंगाल के विभिन्न इलाकों से काफी संख्या में युवा नेपाल जाते थे और कसीनो में किस्मत आजमाते थे.
ऐसे युवा काफी निराश और चिंतित हैं, क्योंकि भविष्य में शायद ही नेपाल में कसीनो को जगह मिले.