सरकार के जीएसटी सुधार के बाद एक तरफ खाने पीने और सभी तरह के सामानों की कीमत में कटौती कर दी गई है, तो दूसरी तरफ सब्जियों की कीमतों में हो रही वृद्धि उपभोक्ताओं के लिए चिंता जनक बनी है. अगस्त महीने में थोक महंगाई दर में वृद्धि दर्ज की गई है. यह चार महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है. बरसात के बाद साग सब्जियों की कीमतों में भारी उछाल ने उपभोक्ताओं को परेशानी और चिंता में डाल दिया है.
22 सितंबर से नई जीएसटी दर लागू होने वाली है. भारत सरकार ने 3 सितंबर को जीएसटी सुधारो का ऐलान किया था. सरकार ने घोषणा की थी कि देशभर में जीएसटी की दो नई दर लागू होगी, जो 5% और 12% है. इसके बाद वित्त मंत्री ने कहा था कि 22 सितंबर से जीएसटी की नई दर लागू हो जाएगी और उसी के अनुसार जीएसटी कटौती के बाद उपभोक्ताओं को सस्ती दर पर सामान उपलब्ध होंगे. लेकिन उससे पहले ही मदर डेयरी ने अपने सभी उत्पादों जैसे दूध, घी, पनीर, आइसक्रीम समेत विभिन्न उत्पादों के दाम घटा दिए हैं.
केवल मदर डेयरी ही नहीं, बल्कि विभिन्न दुग्ध निर्माता कंपनियों और दूसरे उद्योग में लगे निर्माता के द्वारा जीएसटी कटौती के बाद वस्तुओं के नए मूल्य निर्धारित किए जा रहे हैं. इससे उपभोक्ताओं को काफी राहत मिलेगी. पहले यह समझा जा रहा था कि उपभोक्ताओं को जीएसटी कटौती का लाभ देर से मिलेगा. लेकिन इस पर सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि 22 सितंबर से ही लोगों को इसका लाभ मिलना शुरू हो जाएगा.
यही कारण है कि विभिन्न कंपनियों के द्वारा उत्पादों की नई कीमतें निर्धारित की जा रही है. लोगों को मदर डेयरी का पैकिंग वाला दूध ₹2 प्रति लीटर सस्ता मिलेगा. मदर डेयरी का 1 लीटर टोंड पैक दूध ₹77 में मिल रहा है. अब उपभोक्ताओं को 75 रुपये में उपलब्ध होगा.
मदर डेयरी कंपनी के उत्पादों में दूध, घी ,पनीर, मिल्क शेक, अचार, मक्खन, आइसक्रीम ,जैम इत्यादि शामिल हैं. कंपनी के द्वारा अपने सभी उत्पादों को ₹1 से लेकर ₹15 तक सस्ता किया गया है. बाजार में आज से मदर डेयरी के उत्पाद नई दर पर मिलेंगे. मिल्क शेक 180 ml की कीमत ₹28 कर दी गई है, जो पहले ₹30 थी. वर्तमान में 200 ग्राम पनीर का पैकेट 92 रुपए में मिलेगा, जो कल तक 95(पंचानबे) रुपए में उपलब्ध था. इसी तरह से 400 ग्राम पनीर का पैकेट 174 रुपए में उपलब्ध होगा. कल तक इसका दाम ₹180 था.
अगर आप मदर डेयरी के पैक्ड घी और मक्खन का उपयोग करते हैं तो इसमें भी कंपनी के द्वारा कटौती कर दी गई है. 500 ग्राम का मक्खन 305 रुपए की जगह 285 रुपए में उपलब्ध होगा. जबकि 100 ग्राम मक्खन की टिक्की 62 रुपए की जगह 58 रुपए में उपलब्ध होगी. बाजार में घी के दाम अलग-अलग कंपनियों के अलग-अलग हैं. जीएसटी कटौती के बाद 1 लीटर घी की कीमत 675 रुपए से घटाकर 645 कर दी गई है. जबकि 500 ml का पैक 330 रुपए में ही उपलब्ध होगा. वर्तमान में यह 345 में मिलता है.
इसी तरह से मदर डेयरी ने 1 लीटर घी के टिन पैक की कीमत में प्रति लीटर ₹30 की कटौती की है. कटौती के बाद यह 720 रुपए में ग्राहकों को उपलब्ध होगा. पहले इसकी कीमत 750 रुपए थी. आइसक्रीम बच्चों से लेकर बड़ों तक को भी काफी पसंद है. आइसक्रीम के दाम में भी कटौती की गई है. अगर आप मदर डेयरी का आइसक्रीम लेना चाहते हैं तो 45 ग्राम ice कैंडी, 50 ml वनीला कप, 30 ml चोकोबार की कीमत ₹9 कर दी गई है. पहले इसकी कीमत ₹10 थी.
मदर डेयरी ने अचार से लेकर जैम तक के भी दाम घटा दिए हैं. सफल मटर का भी दाम घटा है. अगर आप मदर डेयरी के नींबू और आम समेत विभिन्न तरह के अचार लेते हैं तो 400 ग्राम पैक की कीमत 120 रुपए हो गई है. जो पहले ₹130 थी. जबकि जैम में टमाटर का 200 ग्राम वाला ₹25 में ही उपलब्ध हो जाएगा. पहले इसकी कीमत 27 रुपए थी. मिश्रित फ्रूट जेम आधा किलो 165 रुपए में ही उपलब्ध हो जाएगा, जो पहले 180 रुपए में मिलता था. मदर डेयरी के बाद दूसरी कंपनियों ने भी अपने उत्पादों के दाम घटाने शुरू कर दिए हैं. अब देखना होगा कि 22 सितंबर से जीएसटी में बदलाव का उपभोक्ताओं को कितना लाभ मिल पाता है!