क्या आपने कभी कल्पना की है कि एक समय आएगा जब धरती पर मानव प्राणी नहीं बचेगा? आपने भले ही कल्पना नहीं की हो परंतु भविष्यवक्ताओं ने इसकी कल्पना कर ली है. आमतौर पर भविष्यवक्ता अनुमान पर आधारित भविष्यवाणी करते हैं. इसलिए उनकी भविष्यवाणियों को गंभीरता से नहीं लिया जाता. लेकिन कुछ भविष्यवक्ता ऐसे हुए हैं, जिन्होंने कोरोना महामारी 2004, सुनामी 2004 और 9 /11 हमले की भविष्यवाणी की थी. यह और कोई नहीं विश्व प्रसिद्ध भविष्यवक्ता बाबा वेंगा ही हैं.
हालांकि भविष्य वक्ताओं की भविष्यवाणी को विज्ञान कोई तरजीह नहीं देता. लेकिन जिस भविष्यवक्ता की भविष्यवाणी अक्सर सच साबित हुई हो, उसे भला कोई कैसे ठुकरा सकता है. हालांकि खबर समय भविष्यवाणियों से ज्यादा विज्ञान और तथ्यों पर फोकस रखता है.लेकिन कभी-कभी बाबा बेंगा जैसे भविष्यवक्ता की भविष्यवाणी को भी हल्के में नहीं लिया जा सकता. इसी बाबा बेंगा ने नयी भविष्यवाणी की है कि साल 3797 तक इस धरती पर कोई भी प्राणी जीवित नहीं रहेगा. इंसान धरती छोड़कर दूसरे सौरमंडल में बस जाएंगे.
सोशल मीडिया से लेकर न्यूज़ चैनल तक उनकी भविष्यवाणियों के चर्चे हैं. इसलिए खबर समय ने भी बाबा बेंगा की भविष्यवाणी को अपने दर्शकों के लिए प्रस्तुत किया है. बाबा बेंगा बुल्गारिया की रहने वाली है. उन्होंने पूर्व में कई भविष्यवाणियां की थीं, जो अक्सर सही साबित हुई है. उन्होंने एक बार फिर भविष्यवाणी की है कि आने वाले समय में धरती का इंसान धरती छोड़कर दूसरे सौरमंडल में बस जाएगा.
हालांकि जानकार और आलोचक इस पर तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं और विज्ञान भी यह मानने को तैयार नहीं है. लोगों का कौतूहल इस बात को लेकर है कि बाबा बेंगा की भविष्यवाणी अब तक सच साबित हुई है. ऐसे में उन्होंने यह भविष्यवाणी की है तो हो सकता है कि ऐसा ही हो. लेकिन उस समय तक देखने के लिए वर्तमान में लोग जीवित नहीं रह सकेंगे. फिर भी उन्होंने यह भविष्यवाणी करके एक तरह से पूरे विश्व में कौतूहल उत्पन्न कर दिया है.
उन्होंने एक और भविष्यवाणी की है. बाबा बेंगा के अनुसार साल 2043 में यूरोप में मुसलमानों का राज हो जाएगा. इस भविष्यवाणी के बाद यूरोप में काफी हलचल व्याप्त है. बाबा बेंगा की विश्वसनीयता के बारे में यह कहा जाता है कि उनका जन्म वर्ष 1911 में हुआ था. बचपन में ही उनकी दोनों आंखों की रोशनी एक दुर्घटना में चली गई थी. इसके बाद उनमें भविष्य को देखने की एक अद्भुत शक्ति प्राप्त हुई. इस शक्ति का इस्तेमाल बाबा बेंगा कर रही हैं और भविष्य को देख रही हैं. पश्चिमी देशों में बाबा बेंगा को पश्चिमी देशों का बाल्कन भी कहा जाता है.