January 19, 2025
Sevoke Road, Siliguri
Uncategorized

पंचायत चुनाव में नामांकन के अंतिम दिन भी चले बम बारूद!

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का आज अंतिम दिन था. पहाड़, Dooars, उत्तर बंगाल और पूरे बंगाल में नामांकन के अंतिम दिन कई इलाकों में संघर्ष, झड़प , मारपीट और गोलीबारी की सूचना है. राज्य के अलग-अलग जिलों से हिंसा की खबरें आ रही है. एक व्यक्ति की मौत भी हुई है.

हालांकि पहाड़ में कोई अप्रिय वारदात की जानकारी नहीं है और वहां शांतिपूर्ण तरीके से नामांकन पत्र दाखिल करने का कार्य संपन्न हुआ है. लेकिन समतल और उत्तर बंगाल के विभिन्न जिलों से हिंसक घटनाओं की खबरें आ रही है. सिलीगुड़ी के आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में छिटपुट घटनाओं को छोड़कर नामांकन पत्र दाखिल करने में कोई बड़ी समस्या सामने नहीं आई.हालांकि विपक्ष की ओर से लगातार सत्तारूढ़ दल तृणमूल पर नामांकन पत्र दाखिल नहीं करने देने का आरोप लगता रहा.

जलपाईगुड़ी, कूचबिहार जिले में भी कुछ इलाकों में नामांकन पत्र दाखिल करने के समय तृणमूल कांग्रेस द्वारा बाधा देने और दो दलों के बीच हिंसक संघर्ष की जानकारी मिल रही है. इस तरह से कहीं मारपीट,कहीं बमबारी, तो कहीं गोलीबारी की घटनाओं के बीच आज नामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन एक बार फिर से हत्या की दूसरी घटना सामने आई है. उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा में नामांकन पत्र दाखिल करने जाने के समय वाममोर्चा तथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर गोलीबारी की घटना सामने आ रही है.

मिली जानकारी के अनुसार आरोप है कि वाममोर्चा तथा कांग्रेस के उम्मीदवार जब नामांकन पत्र दाखिल करने जा रहे थे, तब उस समय तृणमूल कांग्रेस के लोगों ने उन पर गोलीबारी कर दी. यह घटना नामांकन केंद्र से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर घटी. दोनों ही दलों की ओर से तृणमूल कांग्रेस पर गोलीबारी का आरोप लगाया गया है. हालांकि तृणमूल कांग्रेस ने इस आरोप से इनकार किया है. इस घटना में 3 लोग घायल हुए हैं जबकि एक की मौत हुई है. मृतक वाममोर्चा का कार्यकर्ता बताया जा रहा है.सभी घायलों का नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

बताते चलें कि नामांकन दाखिल करने के पहले ही दिन मुर्शिदाबाद में कांग्रेसी कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. एक बार फिर से यहां कांग्रेस नेता मुशर्रफ हुसैन के साथ मारपीट का टीएमसी पर आरोप लगा है की है. यह घटना मुर्शिदाबाद के नोडा प्रखंड की है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि एसडीपीओ कार्यालय के सामने टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने मुशर्रफ के साथ धक्का-मुक्की की है. दक्षिण 24 परगना जिले में भी हिंसक घटनाओं की जानकारी मिल रही है.

दक्षिण 24 परगना के भांगढ़ दो प्रखंड के विजय गंज बाजार में नामांकन दाखिल करने के दौरान माकपा प्रत्याशी के साथ मारपीट की गई. सीपीएम की ओर से तृणमूल कांग्रेस पर आरोप लगाया गया है. कैनिंग में बम बाजी की घटना पहले ही हुई. उसके बाद से इलाके में रैपिड एक्शन फोर्स तैनात कर दी गई है. इलाके में 144 धारा लागू की गई है

अनेक स्थानों पर टीएमसी बनाम टीएमसी के झगड़े भी सामने आ रहे हैं. तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों के बीच हिंसा की खबर सामने आई है. दक्षिण 24 परगना के कैनिंग में बुधवार को ऐसी ही एक घटना घटी थी. टीएमसी के दो गुट आपस में भिड़ गए. बांकुरा जिले में दो कारों से बम से भरे दो बैग पहले ही बरामद किए जा चुके हैं.

राज्य के विभिन्न स्थानों पर तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा दूसरे दलों को मनोनयन पत्र जमा करने से रोकने की घटना के विरोध में राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने हाईकोर्ट में अपील की है. उन्होंने मांग की है कि जिन लोगों को नामांकन दाखिल करने से रोका गया है, उन्हें फिर से मौका दिया जाए.

आपको बताते चलें कि राज्य में 8 जून को पंचायत चुनाव है. 11 जुलाई को मतगणना होगी. 9 जून से पंचायत चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का काम शुरू हो गया. 15 जून को नामांकन का आखिरी दिन था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *