December 25, 2025
Sevoke Road, Siliguri
Uncategorized

पहाड़ के नन्हें हॉकी खिलाड़ी छेत्री को प्रधानमंत्री का मिला आशीर्वाद! भविष्य में बनेगा हॉकी स्टार?

आज जब मिलन मोड़ के मैदान में हजारों लोगों, खिलाड़ियों, खेल प्रेमियों और जाने-माने लोगों की भीड़ के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहाड़ के लिटिल स्टार हॉकी खिलाड़ी नन्हें गुरूवंत छेत्री से बात की तो उसका आत्मविश्वास, खेल के प्रति समर्पण और अनुशासन देखकर प्रधानमंत्री ने उसे दिल से आशीर्वाद दिया और कहा कि आपकी मेहनत एक दिन जरूर रंग लाएगी!

नन्हा गुरूवंत छेत्री दार्जिलिंग के भाजपा सांसद राजू बिष्ट के साथ बैठा था. प्रधानमंत्री से बात करते हुए उसमें जरा भी घबराहट अथवा हिचक नहीं देखी गई. इतनी छोटी सी उम्र में खेल के प्रति जज्बा, उसका आत्मविश्वास और अनुशासन भाव ने वहां उपस्थित लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया. प्रधानमंत्री के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस से जुड़े रूबरू बातचीत में नन्हे खिलाड़ी गुरूवंत छेत्री ने कहा कि पिता की मिली सीख और टिप्स से मैं मैदान में खेलते हुए कभी भी तनाव में नहीं आता. मैं कभी ओवर कॉन्फिडेंस का शिकार नहीं होता. क्योंकि पिताजी ने मुझे सिखाया है कि खिलाड़ी में ओवरकॉन्फिडेंस कभी नहीं होना चाहिए.

नन्हे खिलाड़ी गुरूवंत छेत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी मैं सुबह 5:00 बजे उठकर मैदान में प्रैक्टिस के लिए चला जाता हूं. पिताजी हर समय मेरी मदद करते हैं और टिप्स देते हैं कि किस तरह से एक अच्छा खिलाड़ी बना जा सकता है. उसने प्रधानमंत्री के प्रश्न के जवाब में कहा कि मैं चाहता हूं कि मेरे पिताजी खेल के क्रम में मेरी त्रुटियों को देखें और उसे दूर करने के लिए मुझे टिप्स देते रहें. मैं चाहता हूं कि मेरे पिताजी हर समय खेल के मैदान में मेरे साथ रहें. इससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ जाता है.

हॉकी के नन्हे खिलाड़ी ने अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत दार्जिलिंग जिले में आयोजित खेल महोत्सव में दार्जिलिंग के भाजपा सांसद राजू बिष्ट से मिले सहयोग और उदारता की भी बात की. उसने बताया कि इस आयोजन से उसे एक अच्छा प्लेटफार्म और भविष्य में एक अच्छा खिलाड़ी बनने की प्रेरणा और काफी आत्मविश्वास मिला है.

आज बड़ा दिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 13 दिसंबर से चल रहे युवा सांसद खेल महोत्सव के समापन के अवसर पर देशभर के अलग-अलग खिलाड़ियों और युवाओं से वर्चुअली बात की और उनका हौसला बढ़ाया. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले असम की कबड्डी खिलाड़ी बालिका शांति कुमारी से बात की और अपना आशीर्वाद प्रदान किया. उन्होंने तमिलनाडु समेत कई प्रदेशों के खिलाड़ियों और युवाओं से खेल से जुड़ने, स्वस्थ जीवन शैली और समाज में स्वस्थ प्रतियोगिता तथा खेल संस्कृति को बढ़ावा देने की अपील की. फिट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत देशभर में युवा सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया गया था.

दार्जिलिंग में भाजपा सांसद राजू बिष्ट के नेतृत्व में मिलन मोड में खेल महोत्सव का आयोजन किया गया था. यह कार्यक्रम पिछले 13 दिसंबर से चल रहा था और इसका समापन आज हुआ है. इस खेल महोत्सव में समापन के अवसर पर कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के मशहूर खिलाड़ी, फुटबॉल के महान खिलाड़ी बाइचुंग भूटिया, राज्य सभा सांसद हर्षवर्धन श्रृंगला, सांसद राजू बिष्ट, विधायक नीरज जिंबा के अलावा बड़ी-बड़ी हस्तियां मौजूद थीं. इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल पर अनेक खिलाड़ी, खेल प्रेमी और दर्शक उपस्थित थे.

इस अवसर पर दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट ने कहा कि इस महोत्सव के आयोजन का प्रमुख मकसद दार्जिलिंग को नशा मुक्त बनाना, बच्चों में स्वस्थ प्रतियोगिता, स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देना, खेल भावना और खेल संस्कृति का विकास शामिल है. उन्होंने बताया कि 13 दिसंबर से हमारा आयोजन चल रहा था. इसमें 25000 से ज्यादा युवाओं ने पंजीकरण कराया था. हमारा मकसद होगा कि अगले साल जब इसका आयोजन हो तो हम इससे भी ज्यादा बड़ी संख्या में युवाओं को प्लेटफार्म प्रदान कर सकें. राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस खेल महोत्सव में पूरे भारत से एक करोड़ से अधिक युवाओं ने खेल के प्रति दिलचस्पी दिखाई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *