बागडोगरा और पूर्णिया एयरपोर्ट दोनों ही सैनिक एयरपोर्ट हैं. दोनों ही एयरपोर्ट का टर्मिनल भवन समेत अन्य निर्माण और आधुनिकीकरण हो रहा है. लेकिन बागडोगरा एयरपोर्ट से पहले पूर्णिया एयरपोर्ट बनकर तैयार है. ऐसे में यह सवाल उठता है कि इससे बागडोगरा एयरपोर्ट पर यात्री क्षमता कितनी प्रभावित होगी? जानकार मानते हैं कि पूर्णिया एयरपोर्ट बन जाने से बागडोगरा एयरपोर्ट पर यात्री क्षमता पर प्रभाव न पड़े, ऐसा नहीं हो सकता है.
कोसी और सीमांचल के कई जिलों के यात्री बागडोगरा एयरपोर्ट से उड़ान भरते हैं. संभवतः इसी महीने पूर्णिया एयरपोर्ट पर विमान सेवा शुरू हो जाएगी. इसका संकेत इस बात से मिल रहा है कि पूर्णिया एयरपोर्ट से फ्लाइट की बुकिंग शुरू हो गई है. दिल्ली से पूर्णिया के बीच चलने वाली फ्लाइट की बुकिंग हो रही है. दावा किया जा रहा है कि 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. अगर ऐसा होता है तो कोसी और सीमांचल के यात्री बागडोगरा एयरपोर्ट क्यों आएंगे? वे तो पूर्णिया से ही विमान यात्रा करेंगे.
बागडोगरा एयरपोर्ट का टर्मिनल भवन निर्माण कार्य अभी चल रहा है. मार्च 2027 में जब यह बनकर तैयार होगा, तब तक पूर्णिया एयरपोर्ट का काफी विकास हो चुका होगा. वर्तमान में पूर्णिया एयरपोर्ट से इंडिगो और स्टार एयर को उड़ान भरने की मंजूरी मिल चुकी है. इंडियन एयरलाइंस और स्पाइसजेट की उड़ान सेवा भी जल्द शुरू हो जाएगी. इंडिगो द्वारा पूर्णिया से कोलकाता व दिल्ली के लिए सीधी फ्लाइट होगी. जबकि स्टार एयर पूर्णिया से कोलकाता और अहमदाबाद के लिए सीधी फ्लाइट सेवा शुरू करने वाली है.
वर्तमान में बागडोगरा एयरपोर्ट पर सीमांचल और कोसी के विमान यात्री आते हैं. जानकार बताते हैं कि ये विमान यात्री नजदीक में स्थित सीधे पूर्णिया एयरपोर्ट जाएंगे. ऐसे में यह अनुमान लगाया गया है कि बागडोगरा एयरपोर्ट पर कम से कम 15 से 40% तक विमान यात्रियों में कमी आ सकती है. सूत्र बता रहे हैं कि बागडोगरा एयरपोर्ट का विकास होने के बाद भी यहां यात्रियों की अपेक्षित संख्या में कमी आएगी. पूर्णिया एयरपोर्ट के टर्मिनल बिल्डिंग निर्माण, रनवे तथा अन्य निर्माण कार्यों को देखते हुए यह कयास लगाया जा सकता है. वर्तमान में टर्मिनल बिल्डिंग में 300 यात्रियों की क्षमता उपलब्ध हो गई है. जबकि दूसरे चरण में 350 करोड़ से नया टर्मिनल बिल्डिंग बनाया जाएगा, जिसकी यात्री क्षमता 1000 हो जाएगी.
तब पूर्णिया एयरपोर्ट बिहार का पहला सबसे बड़ा एयरपोर्ट हो जाएगा.अभी यह एयरपोर्ट बिहार के चार एयरपोर्ट में से एक है. लगभग 400 करोड़ की लागत से पूर्णिया एयरपोर्ट को स्टेट ऑफ द आर्ट एयरपोर्ट बनाया जा रहा है. यहां एप्रोन, टर्मिनल बिल्डिंग, कार्गो कंपलेक्स, एसी चिलर प्लांट, एसटीपी, वॉटर एंड फायर टैंक, इलेक्ट्रिक सबस्टेशन, एवियशन फ्यूल फॉर्म, एडमिन ऑफिस, कमर्शियल प्लाजा, सर्फेस पार्किंग, एयरो ब्रिज आदि की सुविधाएं उपलब्ध होंगी.
अगर बागडोगरा एयरपोर्ट के आधुनिकीकरण तथा टर्मिनल भवन के निर्माण की बात करें तो निश्चित रूप से योजना के अनुसार यह एक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा के रूप में नजर आएगा. नया टर्मिनल भवन लगभग 70, 400 वर्ग मीटर का है. दूसरे चरण में 50,000 वर्ग मीटर और जोड़ा जाएगा. इस तरह से यह कहा जा सकता है कि यह वर्तमान टर्मिनल से 10 गुना बड़ा होगा. यह परियोजना 1560 करोड रुपए की है.
इसमें कोई शक नहीं है कि यह पूर्णिया एयरपोर्ट से बड़ा होगा, लेकिन यहां यात्री सुविधाएं पूर्णिया एयरपोर्ट के समतुल्य ही होंगी. जब भविष्य में पूर्णिया एयरपोर्ट का आधुनिक विकास होगा तब कोसी और सीमांचल के यात्री पूर्णिया एयरपोर्ट पर निर्भर करेंगे. इसलिए इसमें कोई दो राय नहीं है कि पूर्णिया एयरपोर्ट के बन जाने से बागडोगरा एयरपोर्ट में यात्रियों की संख्या में कमी आ सकती है.
जिस तरह से पूर्णिया एयरपोर्ट पर तैयारी चल रही है, उसे देखते हुए यह कहा जा सकता है कि बागडोगरा एयरपोर्ट देखता रह गया जबकि पूर्णिया एयरपोर्ट बाजी मार ले गया. दिल्ली और पटना से अधिकारियों की टीम सर्वेक्षण और समीक्षा बैठक करने वाली है. डीजीसीए की मंजूरी मिलने के बाद यहां से विमान सेवा शुरू हो जाएगी.
वर्तमान में बागडोगरा एयरपोर्ट पर खराब मौसम में उड़ान प्रभावित होती है. जबकि पूर्णिया हवाई अड्डे पर 2800 मीटर का रनवे है. यहां खराब मौसम में उड़ान बाधित न हो, इसको देखते हुए यहां कैट टू लाइट भी लगाई लगाई जाने की बात है. अब आप ही बताइए कि क्या कोसी और सीमांचल के विमान यात्री बागडोगरा एयरपोर्ट से विमान पकड़ेंगे? जानकार तो यह भी मानते हैं कि बागडोगरा एयरपोर्ट पर मौसम की मार पड़ती रहती है. खराब मौसम में फ्लाइट सेवा कैंसिल की जा सकती है.ऐसे में सिलीगुड़ी, उत्तर बंगाल और पहाड़ के विमान यात्री,मरीज, व्यवसायी इत्यादि क्या पूर्णिया एयरपोर्ट नहीं जा सकते हैं? कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि पूर्णिया एयरपोर्ट के चालू हो जाने से बागडोगरा एयरपोर्ट काफी प्रभावित होगा.