क्या आधार सेंटर जाए बगैर आप अपने मोबाइल नंबर को अपडेट कर सकेंगे? आपका जवाब होगा, नहीं. लेकिन अब चिंता की कोई बात नहीं है.आधार से जुड़ी छोटी-छोटी सेवाओं के लिए आपको आधार सेंटर जाने की जरूरत नहीं होगी. आप घर बैठे अपने ही मोबाइल पर छोटी मोटी भूलों को ठीक कर सकते हैं.क्योंकि यूआइडीएआइ ने नया आधार ऐप लॉन्च किया है. यह आपको सुरक्षा भी प्रदान करता है.
नया आधार एप खास क्यों है और इसे आपको क्यों डाउनलोड करना चाहिए? यह जानना बेहद जरूरी है. नया आधार एप डाउनलोड करने से आधार सेंटर जाने की परेशानी से आप बच सकेंगे. आप खुद ही छोटे-मोटे करेक्शन ठीक कर सकेंगे. बहुत से कार्य के लिए आपको आधार की फिजिकल कॉपी की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. जैसे होटल बुकिंग आदि के लिए होटल प्रबंधन आपसे आधार की कॉपी नहीं मांग सकते हैं.
नया आधार एप आपकी व्यक्तिगत गोपनीय जानकारी को सुरक्षित रखता है. डिजिटल प्राइवेसी सुरक्षित रहती है. सूत्र बताते हैं कि इसी साल डिजिटल पर्सनल डाटा प्रोटक्शन एक्ट भी लागू किया जाने वाला है. ऐसे में किसी भी व्यक्ति के डिजिटल डाटा को उसकी सहमति के बगैर ना तो हस्तांतरित किया जा सकता है और ना ही उसका गलत उपयोग किया जा सकता है.इस ऐप पर यह भी विकल्प दिया गया है कि अगर यूजर नहीं चाहता है कि वह अपना डिजिटल डाटा शेयर करे तो उस पर दबाव नहीं बनाया जा सकता है.
. नए आधार एप से आपके आधार का कोई दूसरा व्यक्ति गलत उपयोग नहीं कर सकता है. क्योंकि आप अपने बारे में केवल उतनी जानकारी दे सकेंगे, जितना आवश्यक होगा. यह जो नया आधार ऐप लॉन्च किया गया है, वह चेहरे का सत्यापन कर देता है. इससे मोबाइल नंबर अपडेट होने में आसानी हो जाती है. अगर आप किसी होटल या रिसोर्ट में कमरा बुक करना चाहते हैं तो आपको फिजिकल कॉपी की आवश्यकता नहीं होगी.
आमतौर पर जब आप किसी होटल में कमरा बुक करने जाते हैं तो रिसेप्शनिस्ट आपसे आधार कार्ड मांगता है. आधार कार्ड की फोटो कॉपी दिखानी होती है. जिसमें आपका पूरा विवरण होता है. आधार कार्ड की फोटो कॉपी उपलब्ध कराने के बाद आपके मन में यह शंका बनी रहती है कि कहीं आपके आधार कार्ड का दुरुपयोग नहीं किया जाए? परंतु इस ऐप से होटल वाले फिजिकल कॉपी की मांग नहीं करेंगे. उन्हें आपसे जितना इनफार्मेशन चाहिए, वह उन्हें डिजिटली उपलब्ध हो जाएगा.
यह एप सिर्फ सीमित जानकारी उपलब्ध कराता है. इसी तरह से इस ऐप के जरिए हवाई यात्रा करने में सुविधा होगी. आप एयरपोर्ट पर फिजिकल आधार कार्ड की जगह नया आधार एप से अपनी पहचान करा सकेंगे. अगर आप अपनी जन्मतिथि नहीं बताना चाहते हैं, तो यह भी गोपनीय रह जाएगा और इस ऐप के जरिए आपकी उम्र का सत्यापन भी हो जाएगा.
इस ऐप को डाउनलोड करने से बैंकों में ऑनलाइन खाता खोलने में भी सुविधा होगी. इसके अलावा विभिन्न प्रकार की सेवाएं आपको घर बैठे उपलब्ध होगी. सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए बहुत सी कंपनियां जुड़ रही हैं. गूगल, सैमसंग तथा अन्य एजेंसियां और कंपनियां इस आधार एप से जुड़ गई है.
इस ऐप की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है और अब तो होटल रेस्टोरेंट बस सेवा उपलब्ध कराने वाली कंपनियां भी जुड़ रही हैं. इस आधार एप की विशेषताओं में सबसे बड़ी विशेषता यह है कि प्रॉपर्टी खरीदने में आपको धोखा नहीं मिलेगा. मिल रही जानकारी के अनुसार अब तक एक करोड़ लोग इस ऐप को डाउनलोड कर चुके हैं.
