July 14, 2025
Sevoke Road, Siliguri
siliguri SILIGURI MUNICIPAL CORPORATION

बर्दवान रोड पर सिलीगुड़ी नगर निगम का चला बुलडोजर!

आज सिलीगुड़ी के वर्धमान रोड स्थित विशाल मेगा मार्ट और आसपास के इलाकों में उस समय अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया, जब सिलीगुड़ी नगर निगम के द्वारा भेजे दो बुलडोजरों ने फुटपाथ पर स्थित वर्षों से चल रही अवैध दुकानों और निर्माण को गिराना शुरू कर दिया.

जैसे-जैसे दुकानदार और अन्य लोगों को पता चला, वैसे वैसे लोगों की भीड़ वहां बढती चली गई. कई लोग हैरान थे. तो कई लोग सिलीगुड़ी नगर निगम की इस कार्रवाई पर नाराजगी दिखा रहे थे. कुछ लोगों का मानना था कि ऐसा तो होना ही था. क्योंकि सिलीगुड़ी नगर निगम के द्वारा पहले से ही नोटिस दिया जा चुका था. जिन लोगों की दुकानें टूटी है, वह इस बात को स्वीकार भी करते हैं कि सिलीगुड़ी नगर निगम का नोटिस उन्हें जरूर मिला था. लेकिन उसमें समय का कोई उल्लेख नहीं था.

कुछ दुकानदारों का यह भी कहना था कि वे ज्यादा पढ़े लिखे नहीं है. अंग्रेजी में नोटिस उन्हें मिला था. जो उन्हें समझ में नहीं आया. सिलीगुड़ी नगर निगम द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ यह कार्रवाई कर्बला मस्जिद के सामने फुटपाथ पर चलती रही. इसके अलावा विशाल मेगा मार्ट के आगे वर्धमान रोड पर वर्षों से मिट्टी के दीए बनाने वाली महिलाओं की दुकानों को भी तोड़ दिया गया.

अपनी उजड़ी हुई दुकानों को देखकर कई दुकानदार दुख प्रकट कर रहे थे तो कुछ दुकानदार दुकान में स्थित अपने सामानों को हटा भी रहे थे. शायद उन्हें भी नहीं लगता था कि सिलीगुड़ी नगर निगम इस तरह की अचानक बुलडोजर कार्रवाई करेगा. दुकानदारों का कहना था कि पूजा से पहले सिलीगुड़ी नगर निगम की यह कार्रवाई उनकी रोजी-रोटी छिनने जैसी है. वे बरसों से यहां दुकान लगाते आ रहे हैं. सिलीगुड़ी नगर निगम ने उनकी दुकानों को अचानक तोड़ दिया. अब वे क्या करेंगे, क्या खाएंगे, कहां जाएंगे.

सिलीगुड़ी नगर निगम काफी समय से अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. जहां-जहां अवैध रूप से बनी दुकानों को तोड़ना है, उन दुकानदारों को चिन्हित करके सिलीगुड़ी नगर निगम के द्वारा पहले ही नोटिस दिया जा चुका है. कई इलाकों में तो अवैध दुकानों के खिलाफ सिलीगुड़ी नगर निगम के द्वारा कई कई बार नोटिस दिया जा चुका है. निगम के द्वारा उन्हीं दुकानों पर यह कार्रवाई की जा रही है. लेकिन कम से कम वर्धमान रोड के फुटपाथ पर अवैध रूप से दुकान करने वाले दुकानदारों को यह विश्वास नहीं हो रहा था कि यहां भी निगम का बुलडोजर चलेगा.

सिलीगुड़ी नगर निगम के सूत्रों ने बताया कि बर्दवान रोड सड़क के किनारे स्थित अनेक अवैध दुकानें ड्रेनेज पर बनाई गई है. दुकानों के कारण ड्रेनेज की सफाई नहीं हो पाती है. जिसके कारण बरसात के दिनों में जल की निकासी नहीं हो पाती है. इसके चलते निचले इलाकों में जल भराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है. सिलीगुड़ी नगर निगम के द्वारा डेंगू और बरसात जनित रोगों के निदान के लिए पहले से ही अभियान चलाया जा रहा है. अतिक्रमण तथा इसी कड़ी में सिलीगुड़ी नगर निगम के द्वारा यह कार्रवाई की जा रही है.

जिन इलाकों में दुकानों का निर्माण ड्रेनेज के ऊपर हुआ है, उन दुकानों को हटाने का फरमान सिलीगुड़ी नगर निगम के द्वारा दिया जा चुका है. ताकि बरसात से पहले ड्रेनेज की सफाई करके जल भराव की समस्या से निपटा जा सके. आलम तो यह है कि कुछ दुकानें ड्रेनेज को भरकर बनाई गई है. हालांकि कई लोगों ने सिलीगुड़ी नगर निगम की इस कार्रवाई का समर्थन भी किया है. जबकि बहुत से लोग और खासकर दुकानदार इसका विरोध कर रहे हैं. कर्बला कमेटी की ओर से निगम की कार्रवाई का समर्थन का समाचार मिला है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *