September 4, 2025
Sevoke Road, Siliguri
WEST BENGAL newsupdate shrabani dutta siliguri siliguri metropolitan police SILIGURI MUNICIPAL CORPORATION westbengal

सिलीगुड़ी नगर निगम की काउंसिलर श्रावणी दत्ता को पद से हटाया गया, निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर मेयर के पास पहुंचे वार्डवासी !

Siliguri Municipal Corporation Councillor Shravani Dutta removed from her post, ward residents approached the Mayor demanding a fair inquiry!

दबंगई करने के आरोप में तृणमूल कांग्रेस की 14 नंबर वार्ड की काउंसिलर श्रावणी दत्ता को सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर परिषद पद से हटा दी गईंदिया गया। गुरुवार सुबह उनके समर्थक और वार्डवासियों का एक हिस्सा निष्पक्ष जांच और न्याय की मांग को लेकर मेयर गौतम देव के आवास पर पहुंचे और उनसे मुलाकात की।गौरतलब है कि बीते रविवार को गणेश विसर्जन की रात श्रावणी दत्ता कथित तौर पर नशे की हालत में वार्डवासियों से विवाद में उलझ पड़ीं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर फैलते ही राजनीतिक हलकों में हंगामा मच गया। बाद में राज्य नेतृत्व के निर्देश और काउंसिलर बोर्ड से चर्चा के बाद उन्हें जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण, मिड-डे मील और महिला एवं बाल कल्याण विभाग के मेयर परिषद पद से हटा दिया गया।घटना के बाद इलाके में राजनीतिक सरगर्मी और भी बढ़ गई है। गुरुवार को श्रावणी दत्ता के समर्थक और स्थानीय निवासी स्पष्ट मांग करते दिखे कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो और न्याय सुनिश्चित किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *