January 28, 2026
Sevoke Road, Siliguri
Uncategorized

मीडिया रिपोर्ट्स ने बढाई यूजर्स की चिंता! फ्री में नहीं मिलेगा WhatsApp!

आज घर-घर में छोटे बड़े सभी के हाथ में एंड्राइड मोबाइल फोन जरूर होगा. फोन में यूं तो अनेक फीचर्स होते हैं, परंतु व्हाट्सएप का इस्तेमाल लगभग सभी करते हैं. व्हाट्सएप के जरिए मैसेज से लेकर सभी तरह के वीडियो और काम की सामग्री मिल जाती है. इसके जरिए पूरी दुनिया को चंद सेकंड में ही जाना जा सकता है. फिलहाल कंपनी के द्वारा यह फीचर मुफ्त में दिया जाता है पर जिस तरह की मीडिया रिपोर्ट आ रही है, आने वाले समय में यह फीचर शायद मुफ्त में नहीं मिल सकेगा. अलबता इसको खरीदना होगा.

इस खबर से बहुत से लोगों को परेशानी हो रही होगी. चिंता भी क्योंकि कंपनियों के द्वारा पहले ही रिचार्ज महंगे किये जा चुके हैं. और जैसी की खबर मिल रही है, भविष्य में रिचार्ज और महंगे हो सकते हैं. कंपनियों के द्वारा ग्राहकों की आंखों में किस तरह से धूल झोंका जाता है, यह इसका ताजा उदाहरण है, जब कंपनी के द्वारा विज्ञापन फ्री सामग्री देखने के लिए आपसे शुल्क लिया जाएगा. हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है. और ना ही सार्वजनिक किया गया है.

परंतु जिस तरह से संकेत मिल रहे हैं कि कंपनी सब्सक्रिप्शन मॉडल पर काम कर रही है. ऐप के जरिए ग्राहकों को चूना लगाने पर विचार किया जा रहा है. यानी यह भी हो सकता है कि app सब्सक्राइब करने के लिए आपको अतिरिक्त पैसे देने पड़ जाएं. ऐसा संभव भी है. क्योंकि पिछले साल ही Meta ने व्हाट्सएप के स्टेटस और चैनल क्षेत्र में विज्ञापन परोसा था और ना चाहते हुए भी यूजर्स इसे अब तक झेल रहे हैं.

जब Meta ने यह ऐलान किया था,तब दुनिया भर के यूजर्स के द्वारा इसका विरोध भी किया गया था. भारी विरोध हुआ था. लेकिन इसके बावजूद कंपनी पर कोई फर्क नहीं पड़ा. भारी आलोचनाओं के बावजूद कंपनी अपना काम करती रही. आज नौबत यह हो गई है कि 2 मिनट की सामग्री में कम से कम दो विज्ञापन जरूर देखने को मिल जाते हैं. उस कंटेंट में भी विज्ञापन होते हैं जहां नहीं होना चाहिए.

यह विज्ञापन अवांछित विज्ञापन कंटेंट को बोर कर देते हैं किसी के पास वक्त नहीं है. जब वह अपनी पसंद की सामग्री देखना चाहता है तो बीच-बीच में विज्ञापन उसे डिस्टर्ब करते हैं. कंपनी इसी विज्ञापन को हटाने के लिए आपसे चार्ज कर सकती है. यह चार्ज कितना होगा और इसे कब तक लागू किया जाएगा, अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है.

बहर हाल यह समझने की कोशिश करें कि अगर आपने पैसे दे दिए तो क्या होगा और पैसे नहीं दिए तो क्या होगा. व्हाट्सएप के वर्जन 2.26. 3.9 को देखने पर कोड में नई स्ट्रिंग्स नजर आती है जो स्टेटस तथा चैनल से विज्ञापन हटाने के लिए बनाए गए सब्सक्रिप्शन की जानकारी देती है. वर्तमान समय में जब लोगों के पास समय की काफी कमी है, ऐसे में कंपनी यूजर्स के लिए ऐड फ्री प्लान के आइडिया पर काम कर रही है. हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी इसकी घोषणा नहीं की गई है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अध्ययन और विश्लेषण से पता चलता है कि अगर आप पैसे देते हैं तो विज्ञापन देखने को नहीं मिलेगा. लेकिन यदि आप पैसे नहीं देते हैं तो ना चाहते हुए भी विज्ञापन से आपका पीछा नहीं छूटेगा. इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट्स में यूजर्स को कई अन्य फीचर्स के बारे में भी चौकस किया गया है. बहरहाल आपकी इसमें क्या राय है और आप इस पर क्या सोच रखते हैं, हमें जरूर बताएं. यह पूरी खबर मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *