September 8, 2025
Sevoke Road, Siliguri
bjp kolkata open threats Politics Shankar ghosh TMC TRINAMOOL CONGRESS WEST BENGAL westbengal

सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोष की आंख फोड़ने व तेजाब से जलाने की खुली धमकी!

Open threat to gouge eyes and burn Siliguri MLA Shankar Ghosh with acid!

तृणमूल कांग्रेस के कई नेता अपने ऊटपटांग व जहरीले बयानों के लिए हमेशा चर्चा में बने रहते हैं. उनमें से मालदा जिले में तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष अब्दुर रहीम बक्शी भी शामिल हैं. उन्होंने बंगाल विधानसभा में भाजपा विधायक दल के मुख्य सचेतक तथा सिलीगुड़ी के भाजपा विधायक शंकर घोष के मुंह में तेजाब डालने और आंख फोड़ने की धमकी दी है. उन्होंने एक सभा के दौरान कहा कि जो बंगाल के प्रवासी मजदूरों को रोहिंग्या व बांग्लादेशी बताते हैं, उनके मुंह में तेजाब डाल दूंगा. उनका इशारा शंकर घोष की तरफ था.

सूत्रों ने बताया कि इससे पहले भी तृणमूल नेता इस तरह के जहरीले बोल विभिन्न दलों के नेताओं और विधायकों के खिलाफ दे चुके हैं. इनमें भाजपा, माकपा, कांग्रेस के नेता शामिल हैं. अब्दुर रहीम बक्शी ने इससे पहले बांकुड़ा के ओंदा के भाजपा विधायक को हाथ पैर तोड़ने की धमकी दी थी. अपनी सभा में उन्होंने कहा कि मैं पहले ही बोल चुका हूं. आज भी कह रहा हूं. अगर मैं तुमसे दोबारा यह सुनूंगा तो मैं तुम्हारे मुंह में तेजाब डालकर तुम्हारी आवाज हमेशा के लिए जला कर राख कर दूंगा. तुम्हें पता होना चाहिए कि यह बंगाल है. हम बंगाली तुम्हें बोलने की जगह नहीं देंगे…

अब्दुर रहीम बक्शी तृणमूल कांग्रेस की ओर से आयोजित बंगाली भाषी प्रवासी मजदूरों पर अत्याचार के विरोध में भाषण दे रहे थे. दरअसल सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोष ने राज्य विधानसभा में कहा था कि दूसरे प्रदेशों में रोहिंग्या और बांग्लादेशी मजदूरों पर ही पुलिस कार्रवाई हो रही है. ना कि बंगाली श्रमिकों और मजदूरों पर. इसी के विरोध में अब्दुर रहीम बख्शी ने कमेंट किया कि जो लोग यह बात कहते हैं, वह वास्तव में बंगाली नहीं है. भाजपा नेता के खिलाफ अब्दुर रहीम बक्शी के जहरीले बोल को लेकर प्रदेश भाजपा और खुद शंकर घोष ने तीव्र प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

भाजपा ने कहा है कि यह तृणमूल कांग्रेस की धमकी और हिंसा की संस्कृति है. भाजपा नेता और मालदा उत्तर से भाजपा सांसद खगेन मुर्मू ने कहा है कि तृणमूल कांग्रेस की यह धमकी वाली संस्कृति यह साबित करती है कि तृणमूल कांग्रेस चुनाव से पहले ही अपना आपा खो चुकी है. उन्होंने कहा कि यह TMC की संस्कृति है. उनका काम है लोगों को डराना और धमकाना. उन्होंने कहा कि खबरों में बने रहने के लिए अब्दुर रहीम बक्शी इस तरह के बयान अक्सर देते रहते हैं. उन्हें विधानसभा चुनाव में अपनी हार का डर सता रहा है.

जबकि सिलीगुड़ी के विधायक और राज्य विधानसभा में भाजपा विधायक दल के मुख्य सचेतक शंकर घोष ने कहा है कि अब्दुर रहीम बक्शी हो अथवा सांसद महुआ मोइत्रा, उनके बयानों से उनके आपराधिक मानसिकता का पता चलता है. बंगाल को अपराधी और आपराधिक मानसिकता वाले लोग चला रहे हैं. ऐसे लोगों का स्थान जेल है.उन्होंने अब्दुर रहीम बक्शी के खिलाफ कार्रवाई को लेकर राज्य के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि वे राज्यपाल तथा केंद्रीय गृह मंत्रालय को भी इस संबंध में पत्र लिखेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *