मौसम परिवर्तन के बीच एक डरावनी खबर मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई है. पिछले कई दिनों से बंगाल समेत उत्तर भारत के राज्यों में खुशगवार मौसम बना हुआ है. ना ठंड है ना गर्मी. लेकिन अब मिल रही जानकारी के अनुसार भारत के लोगों को एक और बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है. बंगाल की खाड़ी में तूफान उठने का अनुमान लगाया गया है. अगर मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही साबित होती है तो यह साइक्लोन जान माल को काफी प्रभावित कर सकता है.
सवाल यह है कि दक्षिण बंगाल की खाड़ी के पास बन रहे साइक्लोन से बंगाल समेत भारत के कितने राज्य प्रभावित होंगे? या फिर उसका पूर्वोत्तर राज्यों पर कोई असर नहीं होगा? हालांकि आईएमडी की चेतावनी में इसका स्पष्ट उल्लेख नहीं है. परंतु दक्षिण भारत के राज्यों में तूफानी बरसात के पूरे आसार नजर आ रहे हैं.
दक्षिणी बंगाल की खाड़ी में साइक्लोन उत्पन्न होने के पूरे आसार हैं. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी भाग में एक गहरा निम्न दबाव बन रहा है. इस बात की पूरी संभावना है कि यह निम्न दबाव साइक्लोन में परिवर्तित हो जाए. यही कारण है कि मौसम विभाग के साथ-साथ मौसम वैज्ञानिक और विशेषज्ञ भी जान माल को लेकर चिंतित हैं और लोगों को सावधान कर रहे हैं.
यह साइक्लोन जहां-जहां से गुजर सकता है, वहां रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है. ताकि लोग समय रहते अपना बचाव कर सकें और सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं. अगर जरूरत ना हो तो घर से ना निकलें. इसके साथ ही मछुआरों को समुद्री तट पर नहीं जाने की सलाह दी गई है. साइक्लोन के प्रभाव के चलते बारिश रिकॉर्ड तोड़ सकती है. खासकर दक्षिणी भाग में मूसलाधार से भी ज्यादा बारिश होने की संभावना है. दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में बारिश शुरू भी हो गई है, जो लगातार तेज होती जाएगी.
साइक्लोनिक स्थिति के चलते जिस तरह की मौसम प्रणाली विकसित हो रही है, उसके चलते दक्षिण भारत के विभिन्न राज्यों जैसे तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकाल और दक्षिणी आंध्र प्रदेश के कई इलाकों में तूफान कहर मचा सकता है. केरल में मूसलाधार बारिश रात तक होने के पूरे आसार हैं.यही कारण है कि केरल में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है.
कुछ समय पहले भारी बारिश ने बंगाल समेत कई उत्तर भारत के राज्यों में कहर बरपाया था, जहां अनेक लोगों की जानें गई थी. भारी बारिश के चलते दार्जिलिंग, कालिमपोंग और उत्तर बंगाल के कई पर्वतीय क्षेत्रों में भारी भूस्खलन हुआ था और समतल क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हुई थी. लेकिन इस बार दक्षिण भारत के कई राज्य तूफान और बारिश की चपेट में आने वाले हैं. इन राज्यों में महाराष्ट्र और गुजरात भी शामिल है, जहां भारी बारिश हो सकती है!
आज कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र में कई इलाकों में बारिश होगी जबकि कल और परसों गुजरात के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. इनमें सौराष्ट्र और कच्छ का इलाका भी शामिल है. जिस तरह से मौसम विभाग की चेतावनी जारी की गई है, उसके अनुसार अगले 5 दिनों में कोंकण, मराठवाडा, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात आदि विभिन्न इलाकों में तेज तूफान के साथ बारिश हो सकती है. जबकि कई इलाकों में बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है.
जहां-जहां इसकी संभावना प्रबल हो रही है, उन राज्यों में सरकार ने स्कूल कॉलेज आदि शिक्षण संस्थानों को बंद कर दिया है. चेन्नई में स्कूल कॉलेज बंद है. बहर हाल यह देखना होगा कि बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी भाग में बन रहे साइक्लोन का बंगाल पर क्या असर होता है या बंगाल साइक्लोन से अप्रभावित रहेगा?
