August 28, 2025
Sevoke Road, Siliguri
Uncategorized

नशे के आगोश में सिलीगुड़ी और पहाड़! कौन है इसका जिम्मेदार?

यह मत पूछिए कि सिलीगुड़ी में नशीला पदार्थ कहां मिलता है? बल्कि यह पूछिए कि नशीला पदार्थ कहां नहीं मिलता है! वर्तमान समय में सिलीगुड़ी में सब जगह नशीले पदार्थ पहुंचाए जा रहे हैं और इसका सेवन भी बढ़ता जा रहा है. हालांकि सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस से नो टू ड्रग्स अभियान चला रही है. दार्जिलिंग, कालिमपोंग, सिक्किम आदि पहाड़ में सभी जगह यह अभियान चलाया जा रहा है.लेकिन इसके बावजूद नशे के कारोबार में कोई कमी नहीं देखी जा रही है.

सिलीगुड़ी से नशीले पदार्थ पहाड़ व आसपास के इलाकों में भी पहुंचाए जा रहे हैं. सूत्रों ने दावा किया कि सिलीगुड़ी में कई इलाके ऐसे हैं जहां खुलेआम नशीले पदार्थ बेचे जाते हैं. यहां से एजेंट सिक्किम, दार्जिलिंग, कालिमपोंग और समतल जिलों में जलपाईगुड़ी, कूचबिहार, अलीपुरद्वार आदि में नशीले पदार्थ पहुंचा रहे हैं.नशीले पदार्थों से बाजार भी पटने लगा है. यह इस बात का प्रमाण है कि यहां नशे की खपत भी बढी है. रात तो रात, अब तो दिन में भी लोग नशा सेवन कर रहे हैं.

पिछले दिनों भक्ति नगर थाना की पुलिस ने ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस कर्मी पर हमला करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. व्यक्ति ने नशा किया था. उसने नशे की हालत में एक ट्रैफिक पुलिस कर्मी से बदतमीजी की थी और उस पर हमला करने की कोशिश की थी. सूत्र बता रहे हैं कि इन दिनों सिलीगुड़ी मादक पदार्थो का हब बन चुका है. यहां से नशीले पदार्थों की आपूर्ति नेटवर्क के चेन के द्वारा दार्जिलिंग, कालिमपोंग, सिक्किम आदि सभी जगह की जाती है.

इस नशे के कारोबार में सिलीगुड़ी और पहाड़ के कई एजेंट शामिल हैं, जो सिलीगुड़ी से जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार ,कूच बिहार, पहाड़ी इलाकों इत्यादि में मादक पदार्थ पहुंचाते हैं. सिक्किम में पिछले दिनों पुलिस ने एक वाहन को रोककर उसमें से भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद किया था. इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए रोशन राई, प्रकाश राई और विशाल राई सभी स्थानीय युवक हैं. सिक्किम पुलिस उनसे विस्तृत पूछताछ कर रही है. समतल से लेकर पहाड़ तक पुलिस इस नशे के जाल को काटने के लिए तत्पर है.

सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस इस मामले में छोटी-मोटी गिरफ्तारियां तो कर ही रही है, लेकिन नशे के नेटवर्क के बड़े लोगों तक सबूत के अभाव में पहुंच नहीं पा रही है. वास्तव में पुलिस यह पता लगाना चाहती है कि सिलीगुड़ी में नशीले पदार्थ कहां से लाए जा रहे हैं. यानी उसका स्रोत बिंदु क्या है? पुलिस यह पता लगा रही है. पिछले दिनों सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की एसओजी और भक्ति नगर थाना की पुलिस ईस्टर्न बायपास डंपिंग ग्राउंड के पास एक व्यक्ति एमडी रफीकुल को गिरफ्तार करके किसी निष्कर्ष पर पहुंचना चाहती है.

सूत्र बता रहे हैं कि सिलीगुड़ी में नशीले पदार्थों को पूर्वोत्तर असम तथा दूसरे राज्यों के अलावा मालदा से भी लाया जा रहा है. नशे के इस कारोबार में एक बड़ा नेटवर्क शामिल है. मादक पदार्थों को पहुंचाने का काम कैरियर ब्वाय करते हैं, जो सब जगह कमीशन पर काम करते हैं. ये पुलिस की आंखों में धूल झोंकने की कला में माहिर होते हैं. जब तक पुलिस के पास विश्वासपात्र मुखबिर ना हो, तब तक उन्हें गिरफ्तार कर पाना आसान नहीं होता है. ऐसे लोगों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस एक विशेष टीम तैयार करती है और मुखबिर की सहायता लेकर दबिश की कार्रवाई करती है.

सूत्रों ने बताया कि सिलीगुड़ी में बार और डिस्को में भी ड्रग जैसे नशीले पदार्थ परोसे जा रहे हैं. कुछ होटल अथवा रेस्टोरेंट में नशे के नाम पर ब्राउन शुगर, हेरोइन, कोकीन भी ग्राहकों को दिए जा रहे हैं. मालदा निवासी मो रफीकुल के पास से भक्ति नगर पुलिस और SOG की टीम ने लगभग 2 किलो ब्राउन शुगर जब्त की थी. अब तक जो जानकारी सामने आई है, यह ब्राउन शुगर सिलीगुड़ी के कई नामचीन बार और डिस्को में सप्लाई किया जाना था. लेकिन उससे पहले ही SOG की टीम ने उसे बरामद कर लिया.

सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस को यह भी पता चला है कि नशे के इस धंधे में सिलीगुड़ी के कई बड़े माफिया शामिल हैं. पुलिस उन तक पहुंचने की जुगत लगा रही है. सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस को लगता है कि सिलीगुड़ी के कुछ माफियाओं की गिरफ्तारी होने से यहां नशीले पदार्थ के बढते जाल को काटा जा सकता है. पुलिस नशे के कारोबार की जड़ तक पहुंचने के लिए मालदा के कालियाचक पर भी नजर बनाए हुए है, जहां से नशीले पदार्थ सिलीगुड़ी पहुंचाए जाते हैं. जिस तरह से सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस अपने नशा मुक्त सिलीगुड़ी अभियान के क्रम में योजना बना रही है, अगर उसमें एक भी ड्रग्स माफिया पकड़ा जाता है तो पुलिस को सिलीगुड़ी और पहाड़ को नशा मुक्त करने के अभियान में बड़ी सफलता मिल सकती है! अब देखना होगा कि पुलिस नशे के सौदागर अथवा माफिया पर हाथ डालती है या नहीं!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *