एक बार फिर से सिलीगुड़ी के मौसम ने करवट ले ली है. आज दिन भर आसमान में बादल छाए रहे. ठंडी ठंडी हवाएं चल रही हैं. इससे दिन के तापमान में कमी आई है.
सिलीगुड़ी और आसपास के क्षेत्रों में कल भी बादल छाए रहने के आसार हैं. कुछ इलाकों में ओलावृष्टि भी हो सकती है. तूफानी बारिश की भी आशंका है. सुबह से ही तेज हवाएं चल रही है. इस बीच मौसम विभाग के सूत्रों ने बताया है कि आज और कल सिलीगुड़ी और उत्तर बंगाल के कई इलाकों में तूफानी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं और गरज के साथ बारिश हो सकती है.
पहाड़ और समतल में कुछ इलाकों में ओले पड़ने की भी संभावना है. पहाड़ में अचानक मौसम खराब हो सकता है. पर्वतीय क्षेत्रों के कुछ इलाकों में बिजली चमकने और तूफानी बारिश के भी आसार हैं. एक आध स्थानों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है.
मौसम विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को दक्षिण बंगाल के अधिकांश जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चल सकती है. आज रात में भी कई क्षेत्रों में तूफान आने की संभावना है. 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं जबकि शनिवार को बारिश की रंगत है.
पश्चिम बंगाल के जिला बांकुरा, पुरुलिया, झाड़ग्राम, पश्चिम मेदिनीपुर, पूरब और पश्चिम बर्दवान, बीरभूम, मुर्शिदाबाद और नदिया जिलों में ओलावृष्टि की संभावना बताई गई है. जबकि आज उत्तर और दक्षिण 24 परगना जिलों में भारी बारिश हो सकती है.