सशस्त्र सीमा बल (SSB) सीमांत मुख्यालय, सिलीगुड़ी में एक विशेष बैठक सह संवाद सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न प्रमुख व्यक्तित्वों, उद्यमियों, समाजसेवियों, लायंस क्लब, रोटरी क्लब के सदस्यों, व्यापारियों, CII, अस्पतालों, बैंकों, चाय बागानों के मालिकों, कवियों, मीडिया जगत के लोगों, किक बॉक्सिंग और खेल जगत से जुड़े व्यक्तित्वों, वित्तीय सेवाओं, आश्रम, उद्योग जगत आदि की सहभागिता रही।
यह एक अत्यंत सार्थक दिन रहा, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने क्षेत्र के समग्र विकास, अर्थव्यवस्था, सुरक्षा, व्यापार, खेल, स्वास्थ्य, शिक्षा, आध्यात्मिक उन्नति, सहयोग, समन्वय और मानवता में अपने-अपने योगदान को साझा किया।
कार्यक्रम के दौरान सशस्त्र सीमा बल (SSB) सीमांत मुख्यालय, सिलीगुड़ी के नए आईजी वन्दन सक्सेना और पूर्व आईजी सुधीर कुमार, डीआईजी एकेसी सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम में इस बात पर विशेष बल दिया गया कि सिलीगुड़ी एवं इसके आसपास के क्षेत्र लगातार प्रगति की ओर अग्रसर रहेंगे और क्षेत्र व देश की गुणवत्ता तथा विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।