मान्यवर भक्तगण, श्री पंचमुखी बालाजी धाम, बाबूपाड़ा, सिलीगुड़ी द्वारा 9 दिवसीय श्री पंचमुखी हनुमत शिव शक्ति महायज्ञ एवं सर्व देव प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन 31 जनवरी 2025 से 8 फरवरी 2025 तक किया जा रहा है. कार्यक्रम के अनुसार भव्य श्री हनुमत कथा 31 जनवरी से 2 फरवरी 2025 तक अपरान्ह 3:00 बजे से 6:00 बजे तक होगी. कथा वाचक होंगे पंडित विजय शंकर मेहता. रविवार, 2 फरवरी 2025 को प्रातः 8:00 बजे से भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी. जबकि अंतर्राष्ट्रीय संत श्रीमद् भागवत भास्कर श्री सुधाकर जी महाराज हरिद्वार वाले 3 फरवरी से लेकर 6 फरवरी 2025 तक दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा वाचन करेंगे.
इसके अलावा 2 फरवरी से लेकर 7 फरवरी तक रोजाना शाम 6:30 बजे से भजन संध्या एवं नृत्य वाटिका का कार्यक्रम रखा गया है. नृत्य वाटिका प्रतिदिन होगी. इसके अंतर्गत सोमवार 3 फरवरी 2025 को श्री बालाजी भजन संध्या कार्यक्रम में विकास पारीक सिलीगुड़ी और फरीदाबाद के अंश- वंश भजनों का सुर बहाएंगे. मंगलवार 4 फरवरी 2025 को श्री राधा कृष्ण भजन संध्या का आयोजन होगा. इसमें सिलीगुड़ी के ललित पारीक और श्री सुधाकर जी महाराज कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. बुधवार 5 फरवरी को सिलीगुड़ी के आनंद टीकम चंदा और सिरसा के सचिन राधे श्री श्याम एवं माता रानी भजन संध्या प्रस्तुत करेंगे. जबकि गुरुवार 6 फरवरी 2025 को सिलीगुड़ी के आयुष पीयूष और कोलकाता के इलू अलबेला बाबा रामदेव एव॔ बाबा श्याम भजन संध्या प्रस्तुत करेंगे. शुक्रवार 7 फरवरी 2025 को इस्लामपुर के नीरज पेरीवाल और कोलकाता की मीनाक्षी पिंकी श्री बालाजी एवं समस्त देवगन भजन संध्या प्रस्तुत करेंगे.
अतः आप भक्तों से सादर अनुरोध है कि उक्त कार्यक्रम में भाग लेकर हमारे आयोजन की शोभा बढ़ाएं. यह निवेदन श्री पंचमुखी बालाजी दरबार, श्री पंचमुखी बालाजी भजन मंडल और श्री बालाजी सेवा समिति बाबूपाड़ा द्वारा किया गया है.