April 26, 2024
Sevoke Road, Siliguri
Uncategorized

2 घंटे में कूचबिहार से कोलकाता… किराया मात्र ₹999!

आपको जानकर आश्चर्य हो रहा होगा कि मात्र ₹999 में आप विमान से कूचबिहार से कोलकाता की दूरी तय कर सकेंगे. वह भी 2 घंटे से भी कम समय में! कूचबिहार की जनता और व्यापारी खुश हैं. जिस तरह से सिलीगुड़ी और कोलकाता के बीच रोजाना आना जाना लगा रहता है, ठीक उसी तरह से कूचबिहार और कोलकाता के बीच संबंध है. यह संबंध व्यापारिक, स्वास्थ्य और परिवारिक कारणों से है.

कूचबिहार हवाई अड्डे से 15 फरवरी से विमान सेवा शुरू हो रही है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और कूचबिहार के सांसद निशित प्रमाणिक की घोषणा के साथ ही कूचबिहार की जनता झूमने लगी है. सबसे बड़ी बात यह है कि मात्र ₹999 में यहां के लोग विमान में कोलकाता तक की यात्रा कर सकेंगे. एक तरफ कूचबिहार के व्यापारी और कारोबारी केंद्र के फैसले की प्रशंसा कर रहे हैं तो दूसरी ओर यहां की आम और गरीब जनता जो कभी कल्पना तक नहीं कर सकती थी, वैसे लोगों को विमान में उड़ान भरने का मौका मिलेगा.

अगर आप कूचबिहार से कोलकाता,जमशेदपुर होते हुए भुनेश्वर तक यात्रा करना चाहते हैं, तो आपके लिए सरल, कम पैसे में और सुविधाजनक विमान यात्रा उपलब्ध है. जिसमें किराया इतना कम है कि आप कल्पना तक नहीं कर सकते. हालांकि यहां के निवासियों के प्रोत्साहन और व्यापारियों को मोटिवेट करने के लिए केवल 3 महीने के लिए ही न्यूनतम किराया रखा गया है. काफी दिनों से कूचबिहार हवाई अड्डा खोले जाने की मांग हो रही थी.

कूचबिहार हवाई अड्डा हालांकि सामान्य विमानों के आवागमन के लिए छोटा है. परंतु ऐतिहासिक रूप से इसका काफी महत्व है. इसका निर्माण राजा के शासनकाल में ही हुआ था. उस समय कूचबिहार हवाई अड्डे से नियमित रूप से विमान सेवाएं चल रही थी. लेकिन वाममोर्चा के शासनकाल में विमान सेवा बंद कर दी गई.उसके बाद यहां से विमान सेवा शुरू करने की समय-समय पर मांग जोर पकड़ती रही. इसके लिए आंदोलन भी हुए. व्यापारी और नागरिक संगठनों के लोगों ने सरकार से अपील की. 2011 में जब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सत्ता में आई तो उन्होंने यहां से हवाई सेवा शुरू करने की पहल भी की थी. लेकिन अस्थाई रूप से कुछ दिनों तक विमान सेवा चालू रहने के बाद एक बार फिर से इसे बंद कर दिया गया!

2019 में लोकसभा चुनाव में विजई होने के बाद भाजपा सांसद निशित प्रमाणिक ने कूचबिहार से विमान सेवा शुरू करने की बात कही थी. कुछ समय तक राज्य और केंद्र के बीच रस्साकशी चलती रही. सुरक्षा संबंधी और असुविधाओं के कारण कूचबिहार हवाई अड्डे से यात्री विमान उड़ान नहीं भर सके. अब आम बजट के बाद यहां से नियमित रूप से विमान सेवा शुरू करने की बात कही गई है.

कूचबिहार हवाई अड्डे की क्षमता को देखते हुए फिलहाल 9 सीटों वाला विमान ही यहां उतारे जा सकेंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अहमदाबाद की एक कंपनी यहां से विमान सेवा शुरू करने जा रही है.15 फरवरी से यहां दोपहर 12:10 पर विमान लैंड करेगा और दोपहर 12 बज कर 30 मिनट पर कोलकाता के लिए उड़ान भरेगा!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status