भारत के कई राज्यों में जारी भीषण गर्मी और लू के बीच मौसम विभाग का ताजा अपडेट सामने आया है. इसमें कहा गया है कि अगले 4 दिनों तक पश्चिम बंगाल ,सिक्किम, असम व मेघालय में भारी बारिश हो सकती है. इससे जानमाल को भारी नुकसान हो सकता है. सिलीगुड़ी और उत्तर बंगाल में पिछले कई दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है.
इससे पहले क्षेत्रीय मौसम विभाग ने सिलीगुड़ी और आसपास के क्षेत्रों में जारी वर्षा के बीच बुधवार-बृहस्पतिवार से आसमान साफ होने की भविष्यवाणी की थी.
इस समय मानसून देश के लगभग आधे राज्यों में फैल चुका है और वहां हल्की से मध्यम बरसात भी शुरू हो गई है. असम में लगातार भारी बारिश से ब्रह्मपुत्र नदी उफान पर आ गई है. असम के 10 जिलों में लोग बाढ़ का सामना कर रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार असम में एक लाख से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. असम के नलबाड़ी जिले में सबसे ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित हैं.
इस बीच सिलीगुड़ी तथा उत्तर बंगाल में बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से जान माल की भारी क्षति हुई है. मालदा जिले में आकाशीय बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 25 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. एक विद्यालय के परिसर में बिजली गिरने से कई छात्र बेहोश हो गए. इसमें 8 छात्र समेत 25 लोग घायल हो गए.
मोथाबाड़ी इलाके में विद्यालय से लौट रहे 2 छात्रों पर आकाशीय बिजली गिरी और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. बिहार के जमुई जिले में भी आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत हुई है. पश्चिम बंगाल के विभिन्न इलाकों से आकाशीय बिजली गिरने से जान-माल की भारी क्षति का समाचार है.
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार उड़ीसा, बिहार,झारखंड तथा तेलांगना राज्य में लू चलने की चेतावनी दी गई है. वही मानसून के कारण कई राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश ,महाराष्ट्र ,कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश आज कल में हो सकती है. दिल्ली में आज सुबह बूंदाबांदी हुई है.