बुधवार को वन्यजीव संरक्षण और तस्करी के खिलाफ कार्रवाई में दो अहम घटनाएं सामने आईं। मालदा टाउन स्टेशन पर जीआरपी ने फारक्का एक्सप्रेस से 268 कछुओं को बरामद किया, जबकि फूलबाड़ी बॉर्डर क्षेत्र में दुर्लभ प्रजाति का एक कछुआ स्थानीय लोगों की मदद से सुरक्षित बचाया गया।
सूचना मिलने पर जीआरपी ने फारक्का एक्सप्रेस के एक जनरल कोच में तलाशी ली और 5 बोरियों में बंद कछुए बरामद किए। 89 कछुए मृत पाए गए। प्रारंभिक जांच में पता चला कि ये कछुए उत्तर प्रदेश से लाकर बालुरघाट में तस्करी के लिए भेजे जा रहे थे।
दूसरी ओर, फूलबाड़ी क्षेत्र में लोगों ने एक दुर्लभ कछुए को बचाकर न्यू जलपाईगुड़ी थाने को सौंपा।
एक ओर जहां मालदा में वन्यजीवों की तस्करी हो रही है, वहीं फूलबाड़ी के लोग संरक्षण का उदाहरण पेश कर रहे हैं। यह घटना न केवल वन्यजीव अपराध पर रोशनी डालती है, बल्कि बताती है कि जन सहयोग से संरक्षण संभव है।