July 23, 2025
Sevoke Road, Siliguri
smuggling malda njp siliguri

मालदा में फारक्का एक्सप्रेस से 268 कछुए बरामद, वहीं फूलबाड़ी में मिला दुर्लभ कछुआ – एक ओर तस्करी, दूसरी ओर संरक्षण की मिसाल

268 turtles recovered from Farakka Express in Malda, while a rare turtle was found in Phulbari – smuggling on one hand, an example of conservation on the other

बुधवार को वन्यजीव संरक्षण और तस्करी के खिलाफ कार्रवाई में दो अहम घटनाएं सामने आईं। मालदा टाउन स्टेशन पर जीआरपी ने फारक्का एक्सप्रेस से 268 कछुओं को बरामद किया, जबकि फूलबाड़ी बॉर्डर क्षेत्र में दुर्लभ प्रजाति का एक कछुआ स्थानीय लोगों की मदद से सुरक्षित बचाया गया।

सूचना मिलने पर जीआरपी ने फारक्का एक्सप्रेस के एक जनरल कोच में तलाशी ली और 5 बोरियों में बंद कछुए बरामद किए। 89 कछुए मृत पाए गए। प्रारंभिक जांच में पता चला कि ये कछुए उत्तर प्रदेश से लाकर बालुरघाट में तस्करी के लिए भेजे जा रहे थे।

दूसरी ओर, फूलबाड़ी क्षेत्र में लोगों ने एक दुर्लभ कछुए को बचाकर न्यू जलपाईगुड़ी थाने को सौंपा।

एक ओर जहां मालदा में वन्यजीवों की तस्करी हो रही है, वहीं फूलबाड़ी के लोग संरक्षण का उदाहरण पेश कर रहे हैं। यह घटना न केवल वन्यजीव अपराध पर रोशनी डालती है, बल्कि बताती है कि जन सहयोग से संरक्षण संभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *