भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आज पार्टी के 26वें दार्जिलिंग जिला सम्मेलन का आयोजन सिलीगुड़ी के मित्र सम्मेलन हॉल में किया गया। इस विशेष अवसर पर पार्टी के गठन और विकास में अहम भूमिका निभाने वाले वरिष्ठ नेताओं को सम्मान प्रदान किया गया।
सम्मेलन का शुभारंभ सुबह 10:30 बजे हुआ, जिसमें पार्टी के अनेक वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता, आमंत्रित अतिथि एवं मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में वक्ताओं ने उन नेताओं के योगदान को याद किया जिन्होंने पार्टी के सिद्धांतों को जिले में मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
सम्मेलन न केवल एक श्रद्धांजलि सभा रहा, बल्कि यह भविष्य की दिशा तय करने और संगठन को मजबूत करने की दृष्टि से भी एक महत्वपूर्ण अवसर सिद्ध हुआ।