सिलीगुड़ी: देखा जाए तो वर्तमान समय में एक मोबाइल फोन लोगों के लिए बहुत जरूरी हो गया है, क्योंकि एक मोबाइल फोन में वे सारी सुविधाएं होती है, जिससे लोग आसानी से घर बैठ कर अपने जरूरी से जरूरी काम को निपटा सकते है और ऐसे में यदि किसी का मोबाइल फोन खो जाए, तो वैसी परिस्थिति में कोई भी विचलित हो जाता है, लेकिन प्रधान नगर थाने की पुलिस ने छानबीन के दौरान चोरी हुए और खोए हुए 40 मोबाइल फोन को बरामद कर उसके असली मालिकों को सौंपा |
पुलिस सूत्रों के अनुसार कुछ महीनों से प्रधान नगर थाने में मोबाइल फोन चोरी होने व खोने की शिकायती दर्ज की जा रही थी, वही शिकायत के आधार पर प्रधान नगर थाने की पुलिस ने छानबीन शुरू की और 40 मोबाइल फोन को बरामद कर उसके असली मालिकों को सौंपा | वही मोबाइल फोन पाकर लोगों ने भी पुलिस को धन्यवाद दिया |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)