May 23, 2025
Sevoke Road, Siliguri
लाइफस्टाइल

आयोध्या राम मंदिर में 42 फुट ऊंचा ध्वज दंड स्थापित

जय श्री राम के नारे के साथ अयोध्या श्री राम जन्मभूमि मंदिर में 42 फुट ऊंचा ध्वज दंड स्थापित किया गया | यह वही मंदिर है जब इसकी प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर देश के बड़े-बड़े दिग्गज हाजिरी देने यहां पहुंचे थे | उस दौरान पूरे देश में त्यौहार मनाया गया और तब से ही रोज लाखों की संख्या में भक्त अयोध्या राम मंदिर में भगवान के दर्शन के लिए पहुंचते हैं | क्योंकि इस राम मंदिर के निर्माण कार्य में लगभग 500 वर्ष की तपस्या है और जब यह तपस्या पूरी हुई तो पूरे देश में दीप जलाकर रामलला का स्वागत किया गया था और अब इस राम मंदिर की मुख्य शिखर पर 42 फुट ऊंचा ध्वज दंड को स्थापित किया गया है | बता दे कि, ट्रस्ट के अनुसार, गर्भगृह का निर्माण पहले ही पूरा हो चुका है। मंदिर परिसर का निर्माण कार्य 15 मई 2025 तक पूरा हो जाएगा। राम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। मंगलवार को वैशाख तृतीया और परशुराम जयंती के शुभ अवसर पर मंदिर के मुख्य शिखर पर 42 फुट ऊंचा ध्वज दंड स्थापित किया गया, जिससे मंदिर की कुल ऊंचाई अब 203 फुट हो गई है। इसको लेकर महासचिव चंपतराय ने बताया कि, ध्वज दंड को एलऐंडटी व टीसीएस की इंजिनियरिंग टीम ने ट्रॉली और दो टावर क्रेन की मदद से 161 फुट ऊंचे शिखर तक पहुंचाकर सावधानीपूर्वक स्थापित किया। यह प्रक्रिया सुबह 6:30 बजे शुरू होकर 8 बजे तक पूरी हो गई। ध्वज दंड का निर्माण गुजरात की भरत भाई कंपनी ने विशेष डिजाइन के साथ किया है जो मंदिर की पवित्रता और भव्यता के अनुरूप है।
वैदिक मंत्रोच्चार और विशेष पूजा-अर्चना के साथ ध्वज दंड स्थापना हुई। ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्र ने बताया कि, राम मंदिर का निर्माण कार्य वर्ष 2020 में शुरू हुआ था। गर्भगृह का निर्माण पहले ही पूर्ण हो चुका है, जहां रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद दर्शन प्रारंभ हो चुके हैं। अब मुख्य शिखर पर ध्वज दंड की स्थापना के साथ गर्भगृह का ऊपरी हिस्सा भी पूरा हो गया है।
साथ ही डॉ. अनिल मिश्र ने बताया कि, मंदिर परिसर में सप्त ऋषियों के सात मंदिर और परकोटा के छह देवी-देवताओं के मंदिरों का निर्माण कार्य भी लगभग पूर्ण हो चुका है। सप्त ऋषि मंदिरों में मूर्तियां स्थापित की जा चुकी हैं, जबकि परकोटा के मंदिरों में चार शिखर कलश लग चुके हैं। राम दरबार की मूर्तियां भी जल्द अयोध्या पहुंच जाएंगी। डॉ. अनिल मिश्र ने बताया कि 15 मई तक पूरे मंदिर परिसर का निर्माण कार्य और मूर्तियों की स्थापना पूर्ण कर दी जाएगी। आयोध्या राम मंदिर सिर्फ मंदिर व एक धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति और आस्था का प्रतीक है।

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *