सिलीगुड़ी: इस आधुनिक युग में एक इंसान के लिए मोबाइल फोन बहुत जरूरी है और वर्तमान समय में मोबाइल को यदि दिल का दुकड़ा कहें तो शायद गलत ना होगा | क्योंकि एक मोबाइल फोन हर वह सुविधा देता है, जिससे घर बैठे ही जरुरी से जरुरी कामों को भी अंजाम दिया जा सकता है और साथ ही मोबाइल फोन लोगों की भावनाओं से भी जुड़ा रहता है, क्योंकि हर इंसान अपने मोबाइल फोन में हर याद चाहे दुख के पल हो या खुशी के पल सभी संजोए रखता है | बता दे कि, माटीगाड़ा थाने की पुलिस ने कल 43 मोबाइल फोन बरामद कर उसके असली मालिकों को सौंप दिया | पुलिस सूत्रों से जानकारी मिली है कि, कई दिनों से माटीगाड़ा थाने में मोबाइल फोन गुम होने और चोरी होने के मामले दर्ज किए जा रहे थे | पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए कुल 43 मोबाइल फोन को बरामद किया और आज सिलिगुड़ी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में बरामद किए गए मोबाइल फोन को उसके असली मालिकों को सौंप दिया गया | अपने खोए हुए फोन को पाकर लोग भी काफी खुश हुए, उन्होंने पुलिस को धन्यवाद दिया |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)