उत्तर बंगाल भाजपा का गढ़ माना जाता है. भारतीय जनता पार्टी की कोशिश है कि उत्तर बंगाल में भाजपा और ज्यादा मजबूती के साथ खड़ी हो. क्योंकि पार्टी को लगता है कि राज्य में सत्ता परिवर्तन के लिए उत्तर बंगाल निर्णायक भूमिका निभाएगा. इसी को ध्यान में रखते हुए आज अमित शाह ने कार्यकर्ता सम्मेलन में टीएमसी सरकार को विभिन्न मोर्चो पर घेरा. अमित शाह चाहते हैं कि भाजपा को संगठन पर ज्यादा ध्यान देना जरूरी है. क्योंकि संगठन मजबूत रहेगा तो चुनावी अभियान में गति आएगी. उनका भाषण इसके भी इर्द गिर्द रहा.
अमित शाह ने सिलीगुड़ी में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने से पहले उत्तर 24 परगना जिले में आयोजित पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन में पश्चिम बंगाल में मोमो कांड को लेकर ममता सरकार को घेरा, तो दूसरी तरफ सिलीगुड़ी में उसी जोश और तरंग में कहा कि ममता बनर्जी की सरकार की विदाई निश्चित है. उन्होंने ममता बनर्जी की सरकार को उखाड़ फेंकने की हुंकार भरी. कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया कि सत्ता परिवर्तन निश्चित है.
अमित शाह ने कहा कि ममता बनर्जी की सरकार और मुख्यमंत्री ने विभिन्न समुदायों को आपस में लड़ाने वाली राजनीति की है. इससे बंगाल की एकता खतरे में पड़ गई है. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि लक्ष्य तक पहुंचने के लिए उन्हें संगठन को मजबूती दिलाना होगा. पार्टी कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर सक्रिय रहकर लोगों से जुड़े. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की जनता ममता बनर्जी सरकार के भ्रष्टाचार से उब गई है और बदलाव चाहती है. उन्होंने कहा कि राज्य में हिंसा, डर और भ्रष्टाचार व्याप्त है. टीएमसी हिंसा और आतंक का पर्याय बन चुकी है.
अमित शाह ने पार्टी कार्यकर्ताओं से ममता बनर्जी की टीएमसी सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया. इससे पहले कोलकाता से सटे उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए अमित शाह ने भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश भरा और दावा किया कि बंगाल में चुनाव बाद प्रचंड बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि आज से काउंटिंग तक केवल और केवल भाजपा की जीत के लिए कमल के निशान पर अपना ध्यान समर्पित करें.
अमित शाह ने बीएसएफ के मुद्दे पर भी ममता बनर्जी को घेरा. उन्होंने कहा कि कोलकाता हाई कोर्ट ने जो निर्देश दिया है वह राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर ममता बनर्जी सरकार के मुंह पर तमाचा है. उन्होंने पार्टी का संकल्प दोहराया कि भाजपा की सरकार बनने पर 45 दिनों के भीतर अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर तारबंदी का काम पूरा कर दिया जाएगा. अमित शाह ने यह भी कहा कि ममता बनर्जी मेरा मजाक उड़ा रही थी. उन्होंने कहा कि जब प्रभु श्री राम ने राम सेतु बनाया तब रावण ऐसा ही मानता था कि उसे कोई हरा नहीं सकता है.
उन्होंने कहा कि 2014 में हमें बंगाल में सिर्फ दो लोकसभा सीट मिली थी. 2019 के लोकसभा चुनाव में हम 41% और 18 सीट जीते. उन्होंने मतुआ समुदाय को भी आश्वस्त किया और कहा कि उन्हें किसी से भी डरने की जरूरत नहीं है. कोलकाता में भीषण अग्निकांड की घटना को लेकर उन्होंने ममता सरकार को घेरा और कहा कि आनंदपुर मोमो फैक्ट्री के मालिक को अब तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया? उन्होंने पार्टी नेताओं से जनसंपर्क बढाने का आग्रह भी किया.
इसके साथ ही चुनाव की रणनीति को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं से विस्तार से चर्चा की. कोलकाता के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गोसाईपुर में उत्तर बंगाल के विभिन्न जिलों से आए भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित किया.
अमित शाह दोपहर 3:10 पर एक विशेष विमान से बागडोगरा वायु सेना स्टेशन के अल्फा जोन में पहुंचे. उसके बाद सुरक्षा दस्तों के साथ वे गोसाई पुर स्थित एयरपोर्ट प्राधिकरण मैदान में आयोजित सभा स्थल में पहुंचे. कार्यकर्ता सभास्थल पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम थे. यहां आने वाले पहाड़, तराई व Dooars के भाजपा कार्यकर्ताओं को पहचान पत्र दिया गया था. उसे चेक करने के बाद ही उनकी एंट्री हुई थी.
इस कार्यकर्ता सम्मेलन में सिलीगुड़ी समेत पूरे प्रदेश के भाजपा नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे. इन नेताओं में राजू विष्ट, शुभेंदु अधिकारी, शमिक भट्टाचार्य, सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोष, उत्तर बंगाल के सभी जिलों के के विधायक और बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित हुए. पहाड़ से भी भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता सभा स्थल में पहुंचे.
अमित शाह ने अपने भाषण से भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश फूंक दिया.
