April 23, 2025
Sevoke Road, Siliguri
कालिम्पोंग लाइफस्टाइल

दुबई की पावन धरा पर 7 दिवसीय सत्संग आयोजित

”ऐसी वाणी बोलिए मन का आपा खोय, औरन को शीतल करे, आपहुं शीतल होए”.. सच यदि किसी इंसान की वाणी मीठी हो तो वह इंसान दिल में उतर जाता है, साथ ही इस लोक के साथ सारे लोकों के द्वारा उसके लिए खुल जाते हैं और सत्संग हमें हमेशा ही सत्कर्म को अपनाने का ज्ञान देते हैं | दुबई में 7 दिन के सत्संग कार्यक्रम में कालिम्पोंग व देश के विभिन्न क्षेत्रों से कथा वाचक और कई गुरु व महाराज उपस्थित हुए, जिन्होंने दुबई में सत्संग द्वारा मधुर प्रवचनों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया | इस सत्संग दुबई के एक होटल में आयोजित किया गया, जिसमें कालिम्पोंग मंगल धाम के गुरुजी मोहन प्रियाचार्यजी, चंडीगढ़ के गुरुजी श्यामानंद जी, गुरुजी टहलजी महाराज, लीलासागरजी महाराज व अन्य उपस्थित हुए |
सत्संग में सभी गुरु महाराज ने सत्कर्मों को लेकर भक्तों का मार्गदर्शन किया, वहीं दुबई में हुए इस सत्संग का सौभाग्य प्रकार भक्त कृतज्ञ हो गए
दुबई में हुए इस सत्संग में भक्तों की तादाद और उनकी आस्था को देखकर सभी गुरु महाराज प्रसन्न हुए |

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *