खेलो इंडिया कराटे चैंपियनशिप 2023 का आयोजन 7 से 8 जनवरी, 2023 कोलकाता में आयोजन किया गया । इस उक्त कार्यक्रम में काइज़न कराटे-डो एसोसिएशन के बारह चयनित छात्रों ने भाग लिया था। कैज़ेन कराटे-डो एसोसिएशन के मुख्य तकनीकी निदेशक शिहान देबाशीष ढाली इस टीम के प्रशिक्षक और प्रभारी थे। इस प्रतियोगिता में प्रतियोगियों ने पुरस्कार जीतकर सिलीगुड़ी को गौरवान्वित किया ।
विजेता प्रतियोगियों में आरोही ढाली कांस्य पदक जीता, अभिषेक देबनाथ सिल्वर और गोल्ड मेडल से सम्मानित हुए, तनीषा मित्रा को दो रजत मेडल से सम्मानित किया गया, धीरज ठाकुर को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया, राहुल रॉय को सिल्वर और गोल्ड से सम्मानित किया गया, तनुस्का बिस्वास दो स्वर्ण से सम्मानित किया गया,रेशमी बर्मन को सिल्वर से सम्मानित किया गया, पूजा उरांव को सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल से सम्मानित किया गया, अंगशुजा भौमिक कांस्य पदक से सम्मानित किया गया,दीपांगशु भौमिक को गोल्ड और सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया, संप्रीत चौधरी को ब्रॉन्ज मेडल से सम्मानित किया गया, संस्कृत खरगा को कांस्य पदक से सम्मानित किया गया |
लाइफस्टाइल
‘खेलो इंडिया कराटे चैंपियनशिप’ में सिलीगुड़ी के प्रतियोगियों ने किया अच्छा प्रदर्शन
- by Gayatri Yadav
- January 10, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 526 Views
- 2 years ago
