सिलीगुड़ी: पिकनिक मना कर लौटते समय भयानक सड़क हादसा चार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल | जानकारी अनुसार घटना रविवार को बागडोगरा बेंगडूबी इलाके में घटित हुई । अनुमान लगाया जा रहा है की वाहन में सवार लोग पानीघाटा या एमएम तराई से पिकनिक मना कर बागडोगरा की ओर आ रहे थे, इसी दौरान बागडोगरा बेंगडूबी के सामने चार पहिया वाहन पेड़ से जा टकराया। पता चला है कि कार में चार व्यक्ति सवार थे और वे फूलबाड़ी के रहने वाले बताए जा रहे हैं | स्थानीय लोगों के मुताबिक सभी नशे की हालत में थे और वाहन के ओवरटेक करने के दौरान यह हादसा हुआ | बताया गया है की घटना में सभी व्यक्ति घायल हुए हैं। सूचना मिलने पर बागडोगरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन को बरामद कर बागडोगरा थाने ले आयी ।
घटना
पिकनिक मना कर लौटने के दौरान हुआ सड़क हादसा
- by Gayatri Yadav
- January 16, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 2411 Views
- 2 years ago
