सिलीगुड़ी: जब से गौतम देव सिलीगुड़ी के मेयर बने हैं, तब से लेकर लगातार गौतम देव सिलीगुड़ी के विकास को ध्यान में रखकर हर कार्य को अंजाम दे रहे हैं | यहां तक कि सिलीगुड़ी की जनता की परेशानियों को समझने के लिए उन्होंने ‘टक टू मेयर’ कार्यक्रम की शुरुआत की है | जिसमें वे हर शनिवार को फोन द्वारा सिलीगुड़ी की जनता के साथ रूबरू होते हैं | उसी तरह उनके दिशा निर्देश पर लगातार सिलीगुड़ी में सौंदर्यकरण का कार्य किया जाता रहा है | इन दिनों मौसम में भी काफी बदलाव देखे जा रहे हैं सूखे हवा के कारण शहर में पर्याप्त मात्रा में धूल मिट्टी जम जाती है | इसी बदलते मौसम के मद्देनजर मेयर ने एक पहल की शुरुआत की है, जिसमें सिलीगुड़ी के सड़कों के किनारे लगे पेड़ पौधों पर वाहन द्वारा पानी दिया जाएगा | जिससे शहर में हरियाली तो बनी रहेगी साथ ही सड़कों की चमक धमक यानी साफ-सफाई भी बरकरार रहेगी | शहर को धूल से बचाने के लिए सक्शन मशीन द्वारा पेड़-पौधों के अलावा सड़कों पर जल छिड़काव किया जाएगा जिसकी आज से शुरुआत की गई |
लाइफस्टाइल
वाहन द्वारा किया जाएगा सड़क किनारे लगे पेड़-पौधों पर जल छिड़काव !
- by Gayatri Yadav
- January 28, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 614 Views
- 2 years ago
Share This Post:
Related Post
उत्तर बंगाल, लाइफस्टाइल, सिलीगुड़ी
उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय में NBU कार्निवल का आयोजन !
December 18, 2024