सिलीगुड़ी: गुप्त सूत्रों से जानकारी मिलने पर फांसीदेवा पुलिस ने सीमांत क्षेत्र कालुजोत ग्राम से एक गौ तस्कर को हिरासत में लिया और फांसीदेवा थाने ले गई | वहां पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने अवैध रूप से बांग्लादेश से भारत में प्रवेश किया और रात के अंधेरे में बांग्लादेश में गाय की तस्करी की योजना थी | आरोपी ने यह भी बताया कि वह अकेले नहीं थे उनके साथ और भी कई लोग थे, लेकिन रात के अंधेरे में वह अपने दोस्तों से बिछड़ गए | आरोपी की पहचान 40 वर्षीय मोहम्मद खलील के रूप में की गई है वह शालबगान बाजार तेतुलिया निवासी बताए गए हैं | उनके पास से बांग्लादेश के 10 रूपये के तीन नोट बरामद किए गए | 7 दिन पुलिस हिरासत की अर्जी के साथ आरोपी को सिलीगुड़ी महकमा न्यायालय भेजा गया | इस मामले के पीछे और कौन-कौन शामिल है और भारत में कौन गौ तस्कर शामिल है, पूरे मामले की छानबीन फांसीदेवा थाने की पुलिस ने शुरू कर दी हैं |
जुर्म
एक बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार !
- by Gayatri Yadav
- February 24, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 614 Views
- 2 years ago