सिलीगुड़ी: खुदीराम कॉलोनी सुभाषपल्ली में पुलिस कमिश्नर अखिलेश चतुर्वेदी ने ताइक्वांडो क्लास 2 का उद्घाटन किया | इस अवसर पर एडीसीपी सुभेद्र कुमार,18 नंबर वार्ड काउंसलर संजय शर्मा, लायंस क्लब ऑफ ह्यूमेनीटी से अध्यक्ष संजय साह एवं अन्य सदस्य गण तेरापंथ महिला मंडल से श्रीमती सुमन एवं संगीता, सिलीगुड़ी थाना के आईसी, सिलीगुड़ी महिला थाना आईसी, ताइक्वांडो क्लास के ब्लैक बेल्ट शरद , मंथन ह्यूमन राइट्स से मनोज शर्मा उपस्थित हुए |
इस दौरान पुलिस कमिश्नर अखिलेश चतुर्वेदी एवं एडीसीपी सुभेंद्र कुमार ने गुरुकुल के 29 छात्रों को ताइक्वांडो ड्रेस सौंपा ।
इसके अलावा कमिश्नर अखिलेश चतुर्वेदी ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद ही काफी जरूरत है, उन्होंने बताया कि उनके बेटे भी ब्लैक बेल्ट है उन्हें बहुत खुशी हुई कि इलाके की बेटियां ताइक्वांडो सीख रही है और आत्मनिर्भर बन रही है ।
गुरुकुल हमेशा से ही बच्चों की शिक्षा, संस्कार, खेलकूद, गीत और संगीत को बढ़ावा और इसके अलावा पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूकता अभियान चलाती रहती है | गुरुकुल के प्राचार्य अरुणांशु शर्मा ने बताया की ये बच्चें ही देश के भविष्य है |
लाइफस्टाइल
गुरुकुल कोचिंग सेंटर के बच्चों से मिले पुलिस कमिश्नर !
- by Gayatri Yadav
- March 13, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 411 Views
- 2 years ago
