सिलीगुड़ी और पूर्वी भारत में गर्मी और लू का सितम जारी है. कोलकाता में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है, तो देश के कई इलाकों में भी गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. पश्चिम बंगाल में तो सरकार ने गर्मी के चलते 1 हफ्ते के लिए स्कूलों और कॉलेज में छुट्टियां कर दी है. इस बीच मौसम विभाग ने एक नई चेतावनी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि पश्चिम बंगाल में अगले 4 दिनों तक गर्मी और लू से राहत मिलने वाली नहीं है.
वही मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सिक्किम, उड़ीसा और झारखंड में भी अगले 2 दिनों से 3 दिनों तक गर्म हवाओं का सामना लोगों को करना पड़ सकता है. इस समय देश के उत्तर पश्चिमी और पूर्वी राज्यों में गर्मी और लू चल रही है. पंजाब और हरियाणा भी लू से तप रहे हैं. बिहार में अगले 4 दिनों तक भीषण गर्मी और लू चल सकती है. हालांकि आई एम डी के अनुसार देश के कुछ इलाकों में छिटपुट बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग सूत्रों के अनुसार पश्चिम हिमालय के क्षेत्रों में एक पश्चिम विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. इस कारण देश के उत्तर पश्चिमी इलाकों में छिटपुट बारिश हो सकती है और मौसम में कुछ सुधार होने के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार जम्मू कश्मीर और लद्दाख के कई इलाकों में बारिश के आसार हैं. हिमाचल और उत्तराखंड में भी बारिश हो सकती है. जबकि पंजाब ,उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में ओले भी पड़ सकते हैं.
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर पश्चिम और प्रायद्वीपीय क्षेत्रों को छोड़कर देश के अधिकांश हिस्सों में अप्रैल से लेकर जून तक भीषण गर्मी की संभावना है. इस दौरान मध्य पूर्व तथा उत्तर पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से अधिक गर्मी रहने का अनुमान लगाया गया है.