सीमा सुरक्षा बल के सीमा प्रहरी भारत-बांग्लादेश की सीमा पर अजय सिंह, महानिरीक्षक, सीमा सुरक्षा बल, उत्तर बंगाल फ्रंटियर के नेतृत्व में मुस्तैदी से तैनात हैं ताकि राष्ट्र विरोधी तत्वों के तस्करी और घुसपैठ के किसी भी प्रयास को विफल किया जा सके।
16 अप्रैल को गुपत सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए, पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनजापुर जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर के रायगंज सेक्टर के अंतर्गत बीएसएफ की 137 बटालियन के बीओपी चकगोपाल के सीमा प्रहरियों ने 01 भारतीय नागरिक रजाक अली (44 वर्ष) को उस समय गिरफ्तार किया, जब वह अपनी बाइक पर कमालपुर से काशियाडांगा गांव की ओर जा रहा था | उसके बाइक के कैविटी से 4574 प्रतिबंधित टैबलेट बरामद किया गया | जिससे वह भारत से बांग्लादेश में तस्करी के उद्देश्य से ले जा रहा था। जब्त सामानों के साथ गिरफ्तार भारतीय नागरिक को पीएस हिली को सौंप दिया गया है।
उपरोक्त के साथ, 14 से 17 अप्रैल तक, उत्तर बंगाल फ्रंटियर सीमा सुरक्षा बल के अधीन वाहिनीयों के सीमा प्रहरियों ने अपने-अपने सीमावर्ती क्षेत्रों में तस्करी विरोधी अभियान चलाया, जिसमें राष्ट्र विरोधी तत्वों के तस्करी के नापाक मंसूबों को विफल करते हुए, विभिन्न सीमा क्षेत्रों से 06 मवेशी, 818 बोतल फेंसेडिल ग्रुप सीरप, 4574 प्रतिबंधित टैबलेट और अन्य वर्जित सामान जब्त किया गया। जब्त सामानों की कुल कीमत रु28,74,626/- रुपये आँकी गई है। उपरोक्त वस्तुओं को सीमा सुरक्षा बल के सीमा प्रहरियों ने उस समय जब्त किया, जब तस्कर इन वस्तुओं को भारत से बांग्लादेश तस्करी करने की कोशिश कर रहा था ।
जुर्म
प्रतिबंधित टैबलेट के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
- by Gayatri Yadav
- April 17, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 350 Views
- 2 years ago
Share This Post:
Related Post
उत्तर बंगाल, दार्जिलिंग, लाइफस्टाइल, सिलीगुड़ी
कौन बनेगा करोड़पति के हॉट सीट पर बैठी दार्जिलिंग
December 4, 2024
उत्तर बंगाल, घटना, दार्जिलिंग
फिर दार्जिलिंग में पर्यटक की मृत्यु, पुलिस प्रशासन की
December 4, 2024